गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साथ मनाया गणेश चतुर्थी का पर्व, तलाक की खबरों पर बोलीं- ‘मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है’

Govinda and Sunita Ahuja. Photo- screenshot

मुंबई। Govinda Sunita Divorce: बुधवार को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुंबई में इस त्योहार की रौनक अलग ही होती है। सेलिब्रिटीज भी गणपति बप्पा का स्वागत जोरशोर से करते हैं। गोविंदा हर साल गणपति को अपने घर लेकर आते हैं।

इस बार गोविंदा की फैमिली के लिए यह त्योहार इसलिए खास हो गया, क्योंकि पिछले कई दिनों से उनकी शादी टूटने की खबरें आ रही थीं। गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाकर तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया।

मीडिया को सुनीता ने सुनाई खरी-खरी

इस मौके पर सुनीता ने मीडिया से कहा- आज मीडिया के मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ी है क्या, हमको साथ में देखकर। आगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते। हमारी दूरियां होतीं। कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता है। भगवान आ जाये, शैतान आ जाये, कोई अलग नहीं कर सकता। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है। जब तक हम मुंह ना खोलें, प्लीज किसी भी चीज पर मुंह ना खोलिए।

यह भी पढ़ें: Govinda Health Update: ‘आप लोग पैनिक मत होइए’, पत्नी सुनीता ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट

गोविंदा ने भी इस मौके पर गणपति बप्पा की पूजा के बाद मीडिया से कहा कि मैं आप सब लोगों से चाहूंगा, यश (बेटा) और टीना (बेटी) की सहायता करें। मैं गणपति बप्पा से प्रार्थना करता हूं कि उनका जो कार्य है, वो उसमें सफल हों। जैसे मैं बिना किसी सपोर्ट के आया। वो भी बिना किसी सपोर्ट के सफलता हासिल करें।

दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में छाईं

मीडिया में कई दिनों से ये खबरें चल रही थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। दोनों सेपरेट हो गये हैं और तलाक की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, गोविंदा के करीबियों ने इन खबरों से इनकार किया।

पिछले साल गोविंद उस समय खबरों में आये थे, जब गोविंदा पैर में उनकी ही पिस्तौल से गोली लग गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गोविंदा तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।