Oscars Students Awards: एकेडमी ने जारी की विजेता स्टूडेंट्स की लिस्ट, 98वें ऑस्कर्स की रेस में भी होंगे शामिल

Oscars Students Awards. Photo- Academy

मुंबई। Oscars Students Awards: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 52वीं स्टूडेंट अकादमी अवॉर्ड्स प्रतियोगिता के विजेताओं के रूप में 14 विद्यार्थियों को चुना है। इस वर्ष, स्टूडेंट अकादमी अवॉर्ड्स प्रतियोगिता में दुनिया भर के 988 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से 3,127 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।

6 अक्टूबर को दिये जाएंगे स्टूडेंट ऑस्कर्स

2025 के विजेता पेट्रीसिया कार्डोसो, पीट डॉक्टर, स्पाइक ली, पेट्रीसिया रिगेन और रॉबर्ट जेमेकिस जैसे पिछले स्टूडेंट अकादमी अवॉर्ड विजेताओं की कतार में शामिल होते हैं। सलाना अंतरराष्ट्रीय छात्र फिल्म पुरस्कार समारोह 6 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे (ईटी) आयोजित किया जाएगा।

पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क सिटी में जीगफेल्ड बॉलरूम में न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल के दौरान, रोलेक्स के साथ साझेदारी में होगा।

यह भी पढ़ें: Oscar Awards: चार बार चूके टॉम क्रूज को आखिरकार मिलेगा ऑस्कर अवॉर्ड, एकेडमी ने किया एलान

Student Academy Awards के इस बार के विजेता हैं-

Alternative/Experimental
Mati Granica, “flower_gan,” London College of Communication, United Kingdom
Xindi Zhang, “The Song of Drifters,” University of Southern California
Vega Moltke-Leth, “Without Perfection,” University of Copenhagen, Denmark

Animation
Sofiia Chuikovska, Loïck du Plessis D’Argentré & Maud Le Bras, “The Shyness of Trees,” Gobelins, France
Tobias Eckerlin, “A Sparrow’s Song,” Film Academy Baden-Württemberg, Germany
Lucas Ansel, “The 12 Inch Pianist,” Rhode Island School of Design 

Documentary
Rebeka Bizubová, “Confession,” Academy of Performing Arts in Bratislava, Slovakia
Jane Deng, “I Remember,” New York University 
Tatiana McCabe, “Tides of Life,” University of the West of England Bristol, United Kingdom

Narrative
Meyer Levinson-Blount, “Butcher’s Stain,” Tel Aviv University, Israel
Jan Saczek, “Dad’s Not Home,” Krzysztof Kieślowski Film School, Poland
Zefan Wang, “Kubrick, Like I Love You,” Columbia University 

कोलंबिया यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन, गोबेलिंस, क्रिज़्टोफ़ किश्लोवस्की फिल्म स्कूल, एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स इन ब्रातिस्लावा, लंदन कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन और यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड ब्रिस्टल के छात्रों को पहली बार पुरस्कार मिलेगा।

समारोह में सभी श्रेणियों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज प्लेसमेंट घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा, विजेताओं को करियर में आगे बढ़ने के लिए वीकेंड्स पर शैक्षिक कार्यक्रम आयोजिक किये जाएंगे। उन्हें नेटवर्किंग के लिए भी अवसर मुहैया करवाये जाएंगे और अकादमी सदस्यों से उन्हें मुलाकात के मौके दिये जाएगे।

मुख्य ऑस्कर्स में करेंगे प्रतिस्पर्धा

सभी स्टूडेंट्स अकादमी अवॉर्ड-विजेता फिल्में 98वें ऑस्कर्स में एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म और डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगी। पूर्व में विजेता रहे विद्यार्थियों को ऑस्कर्स में 69 नामांकन मिले हैं और 15 पुरस्कार उन्होंने जीते हैं।

स्टूडेंट अकादमी अवॉर्ड्स की स्थापना 1972 में उभरती हुई वैश्विक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए की गई थी, जो उद्योग के भीतर उनके काम को प्रदर्शित करने के अवसर पैदा करता है।