Upcoming OTT Movies in September: ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ और ‘सैयारा’ समेत सितम्बर में रहेगी इन फिल्मों की धूम, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

Movies releasing on OTT platforms in September. Photo- Instagram

मुंबई। Upcoming OTT Movies in September: सितंबर 2025 का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है। जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, वैसे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की बारिश होने वाली है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5 और जिओ हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस महीने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो दर्शकों को घर बैठे थ्रिल, रोमांस और ड्रामा का मजा देंगी।

सितम्बर में ‘मालिक’ प्राइम वीडियो पर आ रही है। राजकुमार राव, मनुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी जैसे सितारों से सजी यह क्राइम थ्रिलर फिल्म एक किसान के बेटे की कहानी है, जो जातिवादी समाज में विद्रोह कर सत्ता हासिल करता है, लेकिन अवैध रास्तों पर चलकर पुलिस अधिकारी की हत्या तक पहुंच जाता है। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को उजागर करते हुए रोमांच से भरपूर है।

जी5 पर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ आ रही है, जिसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह रोमांटिक फिल्म एक अंधे संगीतकार और एक स्टेज आर्टिस्ट की प्रेम कहानी है, जो दिल्ली से देहरादून की ट्रेन यात्रा में मिलते हैं और बिना पहचान के गहरा बंधन जोड़ते हैं। फिल्म शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद बिना शर्त प्यार की खूबसूरती दिखाती है।

एक और हाइलाइट है ‘इंस्पेक्टर झेंडे’, जो नेटफ्लिक्स पर आएगी। मनोज बाजपेयी और जिम सरभ स्टारर यह क्राइम थ्रिलर सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जहां 1970-80 के दशक के मुंबई में पुलिस अधिकारी एक भागे हुए कैदी का पीछा करते हैं। फिल्म में ह्यूमर, कॉमेडी और सस्पेंस का मिश्रण है।

सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद ‘सैयारा’ नेटफ्लिक्स पर आएगी। महीने के अंत में ‘धड़क 2’ नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसके अलावा भी बहुत कुछ है। आइए, आपको पूरी लिस्ट बताते हैं।

द फाल गाए

रिलीज डेट: 3 सितम्बर

जॉनर: एक्शन कॉमेडी

भाषा: अंग्रेजी

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

यह भी पढ़ें: Upcoming Web Series In September: वेब सीरीज का शौक है तो कस लीजिए कमर, सितम्बर में आर्यन खान का डेब्यू और काजोल की वापसी

लियो एंड स्टिच

रिलीज डेट: 3 सितम्बर

जॉनर: एनिमेशन

भाषा: अंग्रेजी, हिंदी, तमिल कन्नड़

प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार

इंस्पेक्टर झेंडे

रिलीज डेट: 5 सितम्बर

जॉनर: क्राइम थ्रिलर

भाषा: हिंदी

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

यह भी पढ़ें: September Hindi Movies In Cinemas: बागी 4, जॉली एलएलबी 3…क्या सितम्बर में खत्म होगा फ्लॉप का सितम?

मालिक

रिलीज डेट: 5 सितम्बर

जॉनर: एक्शन, गैंगस्टर ड्रामा

भाषा: हिंदी

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

आंखों की गुस्ताखियां

रिलीज डेट: 5 सितम्बर

जॉनर: रोमांस ड्रामा

भाषा: हिंदी

प्लेटफॉर्म: जी5

सैयारा

रिलीज डेट: 12 सितम्बर

जॉनर: रोमांस ड्रामा

भाषा: हिंदी

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

मैटेरियलिस्ट्स

रिलीज डेट: 13 सितम्बर

जॉनर: रोमांस कॉमेडी ड्रामा

भाषा: अंग्रेजी

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

स्वाइप्ड

रिलीज डेट: 19 सितम्बर

जॉनर: बायोपिक ड्रामा

भाषा: अंग्रेजी

प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार

फ्रेंच लवर

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: रोमांस, कॉमेडी

भाषा: फ्रेंच

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

धड़क 2

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: रोमांस, ड्रामा, सोशल

भाषा: हिंदी

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स