मुंबई। Top 10 Hollywood Movies: साल 2025 के आठ महीने गुजरने वाले हैं और इन महीनों में 60 से ज्यादा हॉलीवुड फिल्में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इन फिल्मों ने एक्शन, हॉरर, कॉमेडी, सुपर हीरो, एनीमेशन और ड्रामा जॉनर्स को कवर किया। कुछ फ्रेंचाइजी फिल्में भी आईं, मगर अभी तक सिर्फ दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शतक जड़ा है।
टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल- द फाइनल रेकनिंग पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली। अब जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। वहीं, ब्रैड पिट की F1- The Movie 100 करोड़ की दहलीज पर खड़ी है और आने वाले हफ्ते में यह आंकड़ा पार कर लेगी।
जुरासिक वर्ल्ड को आठ हफ्तों में मिले 100 करोड़
पहले जुरासिक फ्रेंचाइजी की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की बात करते हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को देश में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई। 28 अगस्त को इसने 100.28 करोड़ के साथ आठ हफ्तों का सफर पूरा कर लिया।
फिल्म ने 9.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 40.03 करोड़ नेट ओपनिंग वीकेंड में जमा किये थे। फिल्म की हफ्ता-दर-हफ्ता कमाई इस प्रकार रही।
- Week 1: ₹ 56.48 करोड़
- Week 2: ₹ 25.61 करोड़
- Week 3: ₹ 11.92 करोड़
- Week 4: ₹ 3.92 करोड़
- Week 5: ₹ 1.25 करोड़
- Week 6: ₹ 73 लाख
- Week 7: ₹ 16.22 लाख
- Week 8: ₹ 21.74 लाख
F 1: The Movie को 9 हफ्तों में 99 करोड़
ब्रैड पिट स्टारर स्पोर्ट्स फिल्म एफ वन- द मूवी इससे एक हफ्ता पहले 27 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत धीमी रही, मगर माउथ पब्लिसिटी और फेवरेबल रिव्यूज ने इसे खूब दर्शक दिलवाये। फिल्म ने 5.36 करोड़ की ओपनिंग ली थी और ओपनिंग वीकेंड में 20.57 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।
28 अगस्त को फिल्म ने 9 हफ्तों का सफर 99.35 करोड़ के साथ पूरा कर लिया। 100 करोड़ के लिए फिल्म को बस 65 लाख की जरूरत है, जो इसकी मौजूदा गति को देखते हुए इस हफ्ते में मिलने की पूरी सम्भावना है।
फिल्म का हफ्ता-दर-हफ्ता कलेक्शंस इस प्रकार रहे:
- Week 1: ₹ 34.78 करोड़
- Week 2: ₹ 24.88 करोड़
- Week 3: ₹ 13.40 करोड़
- Week 4: ₹ 10.85 करोड़
- Week 5: ₹ 4.25 करोड़
- Week 6: ₹ 4.09 करोड़
- Week 7: ₹ 3.31 करोड़
- Week 8: ₹ 1.17 करोड़
- Week 9: ₹ 2.61 करोड़
आंकड़े बता रहे हैं कि एफ वन की रफ्तार शुरू में धीमी रही, मगर बाद में कलेक्शंस निश्चित गति से बढ़ते रहे। अगर, जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और एफ वन के आठवें हफ्ते के कलेक्शंस की तुलना करें तो एफ वन पहले रिलीज होने के बाद बेहतर पोजिशन में है।
आठवें हफ्ते में जुरासिक वर्ल्ड ने 21.74 लाख रुपये ही जमा किये थे, जबकि एफ वन का कलेक्शन 1.17 करोड़ रहा। नौवें हफ्ते में एफ वन ने 2.61 करोड़ जमा किये हैं।
भारत में 100 करोड़ नेट कलेक्शन करने वाली फिल्म मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग 17 मई को रिलीज हुई थी और 18.89 करोड़ नेट कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने 37.89 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में कमा लिये थे। 6 हफ्तों बाद 110.21 करोड़ जमा करके फिल्म का सफर पूरा हुआ।
इस साल देश में रिलीज हुईं हॉलीवुड की टॉप 10 फिल्में अब इस प्रकार हैंं:
1- मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग- 110.21 करोड़
2- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 100.28 करोड़
3- एफ वन- द मूवी- 99.35 करोड़
4- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस- 62.12 करोड़
5- सुपरमैन- 48.52 करोड़
6- फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स- 25 करोड़
7- हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन- 22.22 करोड़
8- थंडरबोल्ट्स- 19 करोड़
9- कैप्टन अमेरिका ब्रेव नयू वर्ल्ड- 18.45 करोड़
10 अ माइनक्राफ्ट मूवी- 17 करोड़