‘महिला आयोग ले संज्ञान’, Anjali Raghav केस में AICWA ने की अपील, कहा- ‘फिल्म इंडस्ट्री होती है बदनाम’

Anjali Raghav and Pawan Singh. Photo- Instagram

मुंबई। Anjali Raghav Pawan Singh Case: हरियाणावी एक्ट्रेस अंजलि राघव मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। अंजलि के सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने के बाद भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ एक्शन की मांग उठने लगी है।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने रविवार को इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे वाकये महिला कलाकार का अपमान तो हैं ही, फिल्म इंडस्ट्री की भी बदनामी होती है।

एसोसिएशन ने किया अंजलि राघव को सपोर्ट

एसोसिएशन की ओर से शेयर किये गये प्रेस नोट में कहा गया है- ”हाल ही में, अभिनेत्री अंजलि राघव और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को लेकर एक वीडियो के माध्यम से परेशान करने वाली घटना सामने आई है। अंजलि राघव ने अपने वीडियो में खुले तौर पर कहा है कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें उनकी सहमति के बिना छुआ गया।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर आगे स्पष्ट किया कि वे असहज और अपमानित महसूस कर रही थीं तथा ऐसा व्यवहार उनकी अनुमति के बिना हुआ। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे कभी भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।”

यह भी पढ़ें: Udit Narayan: कॉन्सर्ट में ‘सीरियल किसर’ बने उदित नारायण? सोशल मीडिया में खिंचाई होने पर बोले- हम लोग ऐसे नहीं हैं!

प्रेस नोट में आगे कहा गया- ”दुर्भाग्य से, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं, लेकिन ऐसे कदाचार के खिलाफ बहुत कम आवाजें उठती हैं। हम अंजलि राघव की साहस से बोलने की सराहना करते हैं। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) अंजलि राघव के साथ मजबूती से खड़ा है और पवन सिंह के खिलाफ जो भी कानूनी या पेशेवर कदम वे उठाना चाहेंगी, उसमें उन्हें पूर्ण समर्थन प्रदान करता है।

हम राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से भी आग्रह करते हैं कि इस मामले का तत्काल संज्ञान लें, क्योंकि यह मुद्दा पूरे राष्ट्र के सामने आ चुका है। ऐसी घटनाएं ना केवल महिलाओं का अपमान करती हैं, बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की छवि को भी कलंकित करती हैं।

इंडस्ट्री हर कलाकार और कार्यकर्ता के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान बना रहना चाहिए। AICWA किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या शोषण के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा।”

अंजलि ने वीडियो में सुनाया पूरा किस्सा

लखनऊ में एक कार्यक्रम के वीडियो में पवन सिंह को अंजलि की कमर को छूते हुए देखा गया। अंजलि ने उस वक्त स्टेज पर तो कोई हंगामा नहीं किया, मगर बाद में इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए पूरा घटनाक्रम बताया।

पवन सिंह ने मांगी माफी

इस मामले के बढ़ने के बाद पवन सिंह ने माफी मांगी है। पवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में नोट लिखा- अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इसकी जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।

बता दें, 27 अगस्त को पवन सिंह और अंजलि राघव और पवन सिंह का गाना सइयां सेवा करे रिलीज हुआ है, जिसे पवन सिंह के साथ शिल्पा राज ने आवाज दी है। इसी गाने के प्रमोशनल कार्यक्रम में संबंधित घटना हुई थी।