गाजे-बाजे के साथ अर्पिता खान के घर से विदा हुए गणपति बप्पा, भांजी को गोद में उठाकर थिरकते दिखे सलमान खान

Salman Khan in Arpita Khan's Ganpati adieu. Photo- Screenshot

मुंबई। Salman Khan at Ganpati Visarjan: देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में इन दिनों गणपति उत्सव की धूम मची हुई है। घरों से लेकर सोसाइटी और सड़कों तक बप्पा छाये हुए हैं। 27 अगस्त को गणपति बप्पा का स्वागत करने के बाद उनकी विदाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

बप्पा के भक्त भक्तिभाव और गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच उनकी विदाई करते हैं। रविवार को सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने बप्पा को विदा किया, जिसका वीडियो सलमान ने शेयर किया है।

अर्पिता के घर से विदा हुए गणपति बप्पा

अर्पिता हर साल गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की प्रतिमा अपने यहां विराजित करती हैं। इस बार 27 अगस्त को बप्पा अर्पिता के घर पहुंचे थे और पांच दिन बाद उनकी सेवा-सत्कार करके 31 अगस्त को विदा किया गया।

वीडियो में सलमान के परिवार के सभी सदस्य ढोल की थापों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। अर्पिता, आयुष, अरवीरा, सोहेल और परिवार के अन्य सदस्य गणपति की प्रतिमा को विसर्जन के लिए बाहर लेकर आये।

इस दौरान सलमान, अलवीरा, अरबाज के बेटे अरहान, अलवीरा की बेटी अलीजेह, सोहेल के बेटे निर्वाण जमकर थिरकते दिखे। सलमान ने भांजी को गोद में उठाकर डांस किया। अर्पिता ने ईको-फ्रेंडली बप्पा को स्थापित किया था। लिहाजा, विसर्जन भी घर के बाहर ही किया।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: सलमान खान ने अर्पिता खान के घर किया गणपति बप्पा का स्वागत, माता-पिता के साथ की आरती

इससे पहले सलमान अर्पिता के घर गणपति के आगमन का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो परिवार के सभी सदस्यों के साथ बप्पा की आरती करते नजर आये थे।

बिग बॉस से बैटल ऑफ गलवान तक सलमान

सलमान की फिल्मों की बात करें तो दबंग खान इस समय अपूर्व लखिया की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं और इन दिनों मूंछों के साथ उसी किरदार के लुक में नजर आते हैं। इसके अलावा पिछले रविवार से बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है, जिसमें वीकेंड का वार में सलमान कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने आते हैं।