शाह रुख ने रानी मुखर्जी संग मनाया नेशनल अवॉर्ड का जश्न, आर्यन की डेब्यू वेब सीरीज के गाने पर थिरके ‘किंग’ खान

Shah Rukh Khan and Rani Mukerji celebrate national award win. Photo- screenshot

मुंबई। Shah Rukh Khan And Rani Mukerji: शाह रुख खान और रानी मुखर्जी, दोनों को 2023 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुना गया है। शाह रुख को जवान के लिए बेस्ट एक्टर और रानी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

शाह रुख-रानी ने किया डांस

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा के बाद पहली बार दोनों कलाकार एक साथ नजर आये। शाह रुख ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के गाने पर दोनों परफॉर्म कर रहे हैं। शाह रुख का एक हाथ स्लिंग में है।

इस वीडियो के साथ शाह रुख ने लिखा- नेशनल अवॉर्ड… हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई। येय। बधाई रानी, तुम सचमुच रानी हो। तुम हमेशा प्यार करूंगा। दरअसल, शाह रुख और रानी, दोनों का ही यह पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है, जिसका साथ में जश्न भी मना लिया और सीरीज का प्रमोशन भी हो गया।

यह भी पढ़ें: Upcoming Web Series In September: वेब सीरीज का शौक है तो कस लीजिए कमर, सितम्बर में आर्यन खान का डेब्यू और काजोल की वापसी

शाह रुख और रानी के करियर की बात करें तो दोनों कलाकारों ने चलते-चलते, कुछ कुछ होता है, वीर जारा, पहेली में साथ काम किया है और अब किंग के जरिए एक बार फिर शाह रुख के साथ पर्दे पर नजर आएंगी। इस फिल्म में सुहाना खान लीड रोल में हैं। किंग के अलावा रानी की मर्दानी 3 भी रिलीज होने वाली है।

18 सितम्बर को रिलीज होगी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड, 18 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में लक्ष्य और सहर बंबा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि बॉबी देओल अहम किरदार में दिखेंगे। सलमान खान और करण जौहर ने कैमियो किये हैं।

इससे पहले सनी देओल भी सोशल मीडिया के जरिए सीरीज का प्रमोशन कर चुके हैं। उन्होंने लिखा था कि बॉब ने बताया सीरीज शानदार बनी है। सनी ने आर्यन को लिखा कि उनके पिता को गर्व होगा।