मुंबई। Param Sundari Box Office Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी ने ओपनिंग वीकेंड में औसत कमाई की है। रोमांटिक ड्रामा जॉनर में देखें तो फिल्म ने मेट्रो… इन दिनों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि मैडॉक फिल्म्स की ही भूल चूक माफ से कम कमाई की है। रोमांटिक ड्रामा जॉनर में पहले स्थान पर अभी भी सैयारा ही है।
ओपनिंग वीकेंड में मिले 28 करोड़
29 अगस्त (शुक्रवार) को रिलीज हुई परम सुंदरी ने 7.35 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को कलेक्शंस में उछाल आया और 10.07 करोड़ जमा किये, जबकि रविवार को भी फिल्म ने मामूली बढ़त लेते हुए 11.04 करोड़ बटोर लिये, जिसे मिलाकर ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 28.48 करोड़ नेट कलेक्शन किया।
इस साल रिलीज हुई फिल्मों के टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड देखें तो परम सुंदरी 10वें पायदान पर है। फिल्म ने अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा सन ऑफ सरदार 2 से बेहतर कमाई की है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 24.75 करोड़ ही जमा किये थे।
रोमांटिक जॉनर की बात करें तो मेट्रो… इन दिनों ने ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 18.65 करोड़ और धड़क 2 ने 11.97 करोड़ ही कमाये थे। इस जॉनर की हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड अभी भी सैयारा के नाम है, जिसने 84 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Trailer Out: इंतजार हुआ खत्म! आ गया टाइगर श्रॉफ की सबसे वायोलेंट फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, दिल थामकर देखें
2025 के टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस इस प्रकार हैं:
1- छावा- 121.43 करोड़
2- वॉर 2 (हिंदी)- 99.50 करोड़
3- हाउसफुल 5- 91.83 करोड़
4- सैयारा- 84 करोड़
5- रेड 2- 73.83 करोड़
6- स्काय फोर्स- 73.20 करोड़
7- सितारे जमीन पर- 57.30 करोड़
8- जाट- 40.62 करोड़
9- भूल चूक माफ- 28.71 करोड़
10- परम सुंदरी- 28.48 करोड़
परम सुंदरी के आगे की राह काफी हद तक आज सोमवार को तय हो जाएगी। हालांकि, फिल्म की मनडे रिपोर्ट औसत रही है। सैकनिल्क के अर्ली इस्टीमेट के अनुसार, परम सुंदरी ने रात 10 बजे तक लगभग 3.50 करोड़ जुटा लिये। ओपनिंग डे के मुकाबले यह रकम 50 फीसदी है। फिल्म को अगर लम्बी पारी खेलनी है तो इस हफ्ते में अपनी स्पीड स्थिर रखनी होगी।
तुषार जलोटा निर्देशित फिल्म के सामने कमाई करने के लिए यही एक हफ्ता है, क्योंकि 5 सितम्बर से सिनेमाघरों में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स आ रही हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परम सुंदरी की रफ्तार धीमी कर सकती हैं।