मुंबई। Love In Vietnam China Release: शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनामी एक्ट्रेस काह गन अभिनीत राहत शाह काजमी निर्देशित फिल्म Love in Vietnam 12 सितंबर को भारत में रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म भारत और वियतनाम के बीच पहली सिनेमाई साझेदारी है और फिल्म ने देश में रिलीज से पहले ही चीन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
चीन में फिल्म को मिलीं 10 हजार स्क्रींस
लव इन वियतनाम चीन में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। बता दें, चीन में इतनी बड़ी रिलीज इससे पहले मेगा बॉलीवुड फिल्मों को ही मिली है। आमिर खान की Secret Superstar और विधु विनोद चोपड़ा की 12th Fail भारत में रिलीज होने के बाद चीन गई थीं, जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया था। मगर, लव इन वियतनाम को यह मौका पहले ही मिल गया।
चीन की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी Shanghai YC Media and Film ने चीन में थिएट्रिकल रिलीज के अधिकार हासिल किए हैं। वियतनाम की खूबसूरत लोकेशन्स और पंजाब में शूट की गई Love in Vietnam अटूट प्यार और दोस्ती की कहानी है, जिसमें संगीत आपकी रूह को छू जाता है।
यह भी पढ़ें; Love In Vietnam Trailer: शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की प्रेम कहानी में वियतनामी ट्विस्ट, ट्रेलर हुआ रिलीज
चीन में क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
चीन में इसकी रिलीज क्रिसमस के फेस्टिव सीजन के दौरान होगी। इस बड़ी डील के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक राहत शाह काजमी कहते हैं, “Love in Vietnam एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। हमने इसमें अपना दिल और जान लगा दिया है और यह वाकई गर्व की बात है कि हमने भारत रिलीज से पहले ही चीन में 10,000 स्क्रीन्स हासिल करके इतिहास रच दिया है।”
जी स्टूडियोज के सीबीओ उमेश कुमार बंसल कहते हैं, “Love in Vietnam एक भावपूर्ण लव स्टोरी है और एक ऐसी फिल्म जिसमें हम पूरी तरह विश्वास करते हैं। प्यार वह चीज है, जो देशों और महाद्वीपों की सीमाओं से परे है और Love in Vietnam इसे बखूबी दर्शाती है। फिल्म क्रिसमस 2025 के दौरान चीन में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जो ऐतिहासिक है।”
शंघाई वाईसी मीडिया एंड फिल्म में इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजन की पार्टनर जेसिका जेन कहती हैं, “जब Love in Vietnam हमारे पास शंघाई वाईसी मीडिया एंड फिल्म में आई तो शुरुआत में इसने चीन मार्केट के लिए हमारी रुचि जगाई, क्योंकि कहानी बेस्टसेलर किताब Madonna in a Fur Coat से प्रेरित है और यह वियतनाम-भारत की पहली सफल फिल्म साझेदारी है।
बाद में, जब हमारी टीम ने फिल्म का रफ कट देखा तो हम इससे इतने जुड़ गए। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भावनाओं की एक यात्रा है, जो भाषा और सांस्कृतिक बाधाओं से परे आपके दिल को छू लेती है। हम बहुत उत्साहित हैं और इस क्रिसमस चीन में बड़े थिएट्रिकल रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।”