क्या पश्चिम बंगाल में बैन होगी The Bengal Files? विवेक अग्निहोत्री ने 6 मिनट के वीडियो में सीएम ममता बनर्जी से की यह अपील

Vivek Agnihotri appeals to Mamta Banerjee. Photo- X

मुंबई। The Bengal Files Ban:16 अगस्त, 1946 को मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग के आह्वान पर पश्चिम बंगाल में डायरेक्ट एक्शन डे के तहत हुई हिंसा पर बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्माण-निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जो इससे पहले कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर द कश्मीर फाइल्स बना चुके हैं।

द बंगाल फाइल्स के संवेदनशील विषय को देखते हुए विवेक को डर है, कहीं फिल्म पश्चिम बंगाल में बैन ना कर दी जाए, क्योंकि 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर भी उन्हें स्थानीय पुलिस और नेताओं ने रिलीज नहीं करने दिया था।

इसी आशंका के मद्देनजर विवेक ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए 6 मिनट 13 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो सीएम से फिल्म की रिलीज बाधित ना होने देने की अपील कर रहे हैं। इस वीडियो में विवेक ने अपनी फिल्म के समर्थन में कई तर्क दिये हैं। साथ ही ममता को याद दिलाया कि वो संवैधानिक पद पर बैठी हैं।

पॉलिटिकल प्रेशर में दबे हुए हैं थिएटर्स

वीडियो में विवेक कहते हैं- ”पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी जी, यह वीडियो आपके लिए है। हमारी फिल्म द बंगाल फाइल्स पूरे विश्व में रिलीज होने वाली है, लेकिन सबका ऐसा मानना है कि शायद पश्चिम बंगाल में इसे बैन कर दिया जाए।

मुझे थिएटर्स वाले बता रहे हैं कि अगर बैन भी नहीं हुई तो उनके ऊपर इतना पॉलिटिकल प्रेशर है, इसे दिखाने की उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसीलिए वो दिखाने से डर रहे हैं। इसी डर से उन्होंने 16 अगस्त को हमारा ट्रेलर भी नहीं दिखाया था और जब हमने प्राइवेट होटल में उसे दिखाने की कोशिश की तो आपकी पुलिस ने उसे किसी ‘कारणवश’ रोक दिया।”

यह भी पढ़ें: The Bengal Files: शाश्वत चटर्जी को नहीं पता, क्यों बदला गया टाइटल? फिल्म में निभा रहे हैं नेगेटिव किरदार

यह भी पढ़ें: The Bengal Files के ट्रेलर लॉन्च में हंगामा, कार्यक्रम के दौरान काटी गई बिजली, विवेक अग्निहोत्री ने पूछा- कौन है, जो ट्रेलर नहीं दिखाना चाहता?

विवेक आगे कहते हैं- ”आपकी पार्टी के वर्कर्स भी लगातार इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने हम पर कई एफआईआर भी फाइल की हैं, जिनके पीछे कोई बुनियाद नहीं है। इसीलिए, मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती कर रहा हूं कि इसे शांतिपूर्वक बंगाल में रिलीज होने दें। मैं आपको बताता हूं क्यों?

पहली बात- आपने भारत के संविधान की शपथ ली है। भारत के हर नागरिक वी द पीपुल के फ्री स्पीच के राइट को प्रोटेक्ट करने की भी ओथ ली है। यह फिल्म सीबीएफसी ने पास की है। जो एक संवैधानिक बॉडी है। इसीलिए, यह आपकी संवैधानिक ड्यूटी है कि इस फिल्म को शांतिपूर्वक रिलीज करने की आप जिम्मेदारी लें।

दूसरी बात- भारत दुनिया का वो देश है, जो सबसे ज्यादा समय तक प्रताड़ित हुआ और गुलाम रहा। बंगाल ने भारत को कला, ज्ञान, क्रांति और आत्मा दी। बंगाल ने जितना बलिदान और आहुति दी, शायद किसी और ने नहीं दिया। आज की जनरेशन को क्या यह बात मालूम है?”

किसी समुदाय नहीं इंसानियत के खिलाफ है फिल्म

विवेक ने आगे कहा- ”अगर, आप एक सच्चे भारतीय और बंगाली की तरह सोचेंगी तो इस फिल्म को बैन नहीं सैल्यूट करेंगी। यह फिल्म किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह उनके खिलाफ है, जो इंसानियत के खिलाफ हैं और आज भी झूठ को जिंदा रखना चाहते हैं।

इस फिल्म पर डिबेट कीजिए, लेकिन सच्चाई को छिपाइए मत। अगर डायरेक्टर एक्शन डे और नोआखली की कहानी हम नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा। अगर अभी नहीं बोलेंगे तो कब बोलेंगे। अगर सत्य से डर लगता है तो आइना नहीं तोड़ा जाता।”

द बंगाल फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, शाश्वत चटर्जी, पल्लवी जोशी समेत कई जाने-माने कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर द बंगाल फाइल्स का मुकाबला टाइगर श्रॉफ की बागी 4 से होगा।

यह भी पढ़ें: September Hindi Movies In Cinemas: बागी 4, जॉली एलएलबी 3…क्या सितम्बर में खत्म होगा फ्लॉप का सितम?