Yeh Mera Husn: हरनाज संधू के ‘हुस्न’ में दिखे शिल्पा राव के ‘बेशरम रंग’, देखें और सुनें Baaghi 4 का चौथा गाना

Baaghi 4 song Yeh Mera Husn out. Photo- Instagram

मुंबई। Baaghi 4 Yeh Mera Husn: साजिद नाडियाडवाला की वायोलेंट एक्शन फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में 5 सितम्बर को रिलीज हो रही है और तीन दिन पहले फिल्म का चौथा गाना यह मेरा हुस्न रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को देखने और सुनने के बाद कहा जा सकता है कि यह गाना फिल्म के पक्ष में माहौल गरमाने में पूरा योगदान करेगा।

यह मेरा हुस्न गाने में सब कुछ है। खूबसूरत लोकेशंस, टू पीस बिकिनी में हुस्न के जलवे बिखेरतीं हरनाज संधू, थिरकाने वाली बीट्स, संंधू की अदाओं को जस्टिफाई करते लिरिक्स और शिल्पा राव की मादक आवाज। यह गाना देखते-सुनते हुए अगर आपको पठान के बेशरम रंग की याद ना आये तो आप सिनेमा के सच्चे शौकीन नहीं हैं।

बेशरम रंग के अंदाज में बना यह मेरा हुस्न

बागी 4 का यह मेरा हुस्न, बेशरम रंग की कॉपी तो नहीं है, मगर बिल्कुल उसी टेम्प्लेट का गाना है। यहां तक कि गाने की शुरुआत भी बेशरम रंग की तरह ही होती है। हरनाज भी दीपिका के अंदाज में हाथों और कमर को हिलाते हुए कभी चलती हैं तो कभी लेटती हैं और रेत पर लोटती हैं।

देखें गाना:

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Trailer Out: इंतजार हुआ खत्म! आ गया टाइगर श्रॉफ की सबसे वायोलेंट फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, दिल थामकर देखें

संजय दत्त की इस गाने में एंट्री तक बेशरम रंग के शाह रुख खान वाले अंदाज में ही होती है। मिलती-जुलती लोकेशन, सिनेमैटोग्राफी से लेकर कोरियोग्राफी, बीट्स का प्रोग्रेसन, दृश्यों का संयोजन, शायरी के अंदाज में लिखे गये बोल और शिल्पा की आवाज… सब कुछ बेशरम रंग का दोहराव लगता है।

बेशरम रंग में स्पेनिश कोरस का इस्तेमाल किया गया था, यह मेरा हुस्न में लैटिन कोरस को तकरीबन उन्हीं स्थानों पर प्रयोग किया गया है।

गाने का मुखड़ा कभी-कभी से प्रेरित

‘यह मेरा हुस्न’ गाने की हुक लाइन- मैं आसमां पर चांदनी के आसपास रही, मुझे जमीं पर बुलाया गया है तेरे लिए, ‘कभी-कभी’ फिल्म के टाइटल ट्रैक ‘कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ की लाइन ‘तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं, तुझे जमीं पर बुलाया गया है मेरे लिए’ से सीधी प्रेरित है।

यह मेरा हुस्न काने का संगीत तनिष्क बागची ने दिया है, जबकि इसके बोल समीन अनजान ने लिखे हैं। वहीं, कोरियोग्राफी बोस्को मार्टिस की है। भले ही यह गाना बेशरम रंग से प्रेरित है, मगर देखने-सुनने में भला लगता है और फिल्म का तापमान बढ़ाने में इसका योगदान रहेगा।

इससे पहले बागी 4 के तीन गाने गुजारा, अकेली लैला औह बहली सोहणी रिलीज हो चुके हैं। अकेली लैला गाना सोनम बाजवा पर फिल्माया गया है, जो काफी हद तक पुष्पा के ऊ अंटावा से प्रेरित दिखता और सुनाई देता है।

यह भी पढ़ें: Akeli Laila Song: यह आया ‘बागी 4’ का बवाल मचाने वाला गाना! ‘अकेली लैला’ बनकर सोनम बाजवा ने दिखाईं कातिल अदाएं

एडल्ट फिल्म है बागी 4

बागी 4 इस फ्रेंचाइजी की सबसे हिंसक फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। संजय दत्त के साथ उनकी टक्कर फिल्म की हाइलाइट रहेगी। दोनों हीरोइंस हरनाज और सोनम भी मारकाट में शामिल रहेंगी।

फिल्म में हिंसा और खूनखराबे को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है। साजिद की पहली एडल्ट फिल्म है। इसकी कहानी और पटकथा उन्होंने ही लिखी है। निर्देशन ए हर्षा का है, जिनकी मलयालम सिनेमा से हिंदी फिल्मों की तरफ पहली छलांग है।