Coolie OTT Release: थिएटर्स में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर इस तारीख को आ रही रजनीकांत की फिल्म, जानें- कब और कहां?

Coolie OTT release date out. Photo- Instagram

मुंबई। Coolie OTT Release: रजनीकांत की फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। प्लेटफॉर्म ने आज गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी। ओटीटी पर फिल्म तमिल के साथ अन्य भाषाओं में भी देखी जा सकेगी।

ओटीटी पर कब होगी रिलीज?

प्राइम वीडियो पर 11 सितंबर को रिलीज हो रही ‘कुली’ तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। प्राइम वीडियो ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की, जिससे रजनीकांत के फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। हालांकि, फिलहाल हिंदी भाषा में इसकी रिलीज की कोई जानकारी नहीं है, जिससे हिंदी दर्शकों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

बता दें, फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के चार हफ्तों बाद ही ओटीटी पर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Movies in September: ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ और ‘सैयारा’ समेत सितम्बर में रहेगी इन फिल्मों की धूम, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

क्या है फिल्म की कहानी?

‘कुली’ की कहानी विशाखापत्तनम के डॉक पर आधारित है, जिसमें रजनीकांत ने देवा नाम के एक पूर्व कुली नेता का किरदार निभाया है। देवा एक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश करता है, जिसका संबंध उसके सबसे अच्छे दोस्त की रहस्यमयी मौत से है।

कहानी न्याय, वफ़ादारी और धोखे के खतरनाक खेल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रजनीकांत का दमदार एक्शन अवतार दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज अहम भूमिकाओं में हैं। आमिर खान ने इसमें कैमियो किया है।

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

‘कुली’ ने स्वतंत्रता दिवस का पूरा फायदा उठाया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 20 दिनों के भीतर ही 510 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया था।

इसने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ से हुए क्लैश के बावजूद अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करने के बाद, अब निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है।