मुंबई। Baaghi 4 Box Office Day 1: टाइगर श्रॉफ की साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। जहां इस साल कई बड़ी फिल्मों को सिंगल डिजिट ओपनिंग से संतोष करना पड़ा, बागी 4 ने डबल डिजिट ओपनिंग ली है और कई फिल्मों की पहली दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म के ट्रेलर और गानों से जो माहौल बना, उसने फिल्म को फायदा पहुंचाया और पहले ही दिन बागी 4 की कमाई डबल डिजिट में पहुंच गई। बागी 4 ने इस साल की टॉप 10 ओपनिंग्स में 8वां स्थान हासिल किया है। हालांकि, बागी फ्रेंचाइजी की यह सबसे बड़ी ओपनर नहीं बन सकी।
बागी 4 ने ली 13 करोड़ की ओपनिंग
शुक्रवार को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई एक्शन फिल्म बागी 4 ने पहले दिन 13.20 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसने इसे टॉप 10 की लिस्ट में आठवें पायदान पर पहुंचा दिया।
बागी 4 का की कहानी और स्क्रीनप्ले खुद साजिद ने लिखे हैं, जबकि निर्देशन ए हर्षा ने किया है। फिल्म में टाइगर के सामने संजय दत्त को विलेन बनाया गया, जो इस फिल्म के चर्चा में आने का एक बड़ा कारण रहा।
फीमेल लीड रोल्स में हरनाज संंधू और सोनम बाजवा हैं। हरनाज की यह पहली हिंदी फिल्म है, जबकि सोनम इससे पहले साजिद की ही फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ चुकी हैं।
अत्याधिक हिंसा के कारण फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। साजिद और टाइगर दोनों की यह पहली फिल्म है, जिसे एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया है।
2025 के टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शंस इस प्रकार हैं:
- छावा- 33.10 करोड़
- वॉर 2- 29 करोड़
- सिकंदर- 27.50 करोड़
- हाउसफुल 5- 24.35 करोड़
- सैयारा- 22 करोड़
- रेड 2- 19.71 करोड़
- स्काय फोर्स- 15.30 करोड़
- बागी 4- 13.20 करोड़
- सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़
- जाट- 9.62 करोड़
कैसा रहा बागी फ्रेंचाइजी का बॉक्स ऑफिस पर सफर?
अब अगर बागी 4 की तुलना इस फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों से करें तो नतीजे चौंकाने वाले आते हैं। बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2016 में हुई थी। हीरोपंती से डेब्यू के बाद यह टाइगर की दूसरी फिल्म थी। बागी ने 11.94 करोड़ की ओपनिंग ली थी। 9 साल पहले यह शानदार ओपनिंग कही जाएगी।
मगर, बागी 2 ने तो बॉक्स ऑफिस ही हिला दिया था। 2018 में रिलीज हुई फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी। इस फ्रेंचाइजी की यह सबसे बड़ी ओपनिंग है। 2020 में आई बागी ने 17 करोड़ की ओपनिंग ली थी। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही देश में पैनडेमिक के चलते लॉकडाउन शुरू हो गया था, जिससे इसके कलेक्शंस प्रभावित हुए थे।
जाहिर है कि बागी 4, इस फ्रेंचाइजी की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है।
अब अगर, टाइगर की अन्य फिल्मों से तुलना करें, जिनमें उन्होंने सोलो लीड रोल निभाया है तो टॉप 5 में से 4 फिल्में बागी फ्रेंचािजी की हैं।
- बागी 2- 25 करोड़
- बागी 3- 17 करोड़
- बागी 4- 13.20 करोड़
- स्टूडेट ऑफ द ईयर 2- 12.06 करोड़
- बागी- 11.94 करोड़