The Conjuring Last Rites Box Office: ओपनिंग वीकेंड में हिंदी फिल्मों को चटाई धूल, बनी 2025 की 5वीं हाइएस्ट ग्रॉसर हॉलीवुड फिल्म

The Conjuring Last Rites box office collection. Photo- X

मुंबई। The Conjuring Last Rites Box Office: हॉलीवुड फिल्मों ने इस साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स ने ओपनिंग वीकेंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसके साथ रिलीज हुईं हिंदी फिल्मों से बेहतर कारोबार किया है।

ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ के करीब पहुंची द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स

5 सितम्बर को बागी 4 और द बंगाल फाइल्स के साथ रिलीज हुई द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स ने 17.31 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शंस 17.03 करोड़ और 15.20 करोड़ रहे, जिसे मिलाकर फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 49.54 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

नीचे दी गई टेबल में हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के आंकड़ों की तुलना की गई है, जिसे देखकर दर्शकों की च्वाइस का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स देश में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की गई है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In September: हॉलीवुड के फैंस की सितम्बर में चांदी, सिनेमाघरों में लौट रही The Godfather

दिनद कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्सबागी 4द बंगाल फाइल्स
शुक्रवार17.31 करोड़13.20 करोड़1.75 करोड़
शनिवार17.03 करोड़11.34 करोड़2.15 करोड़
रविवार15.20 करोड़12.60 करोड़2.75 करोड़
नेट कलेक्शन49.54 करोड़37.14 करोड़6.65 करोड़

ओपनिंग वीकेंड में ही द कॉन्ज्युरिंग इस साल रिलीज हुई टॉप 10 फिल्मों में छठे स्थान पर पहुंच गई है। इस साल देश में रिलीज हुई किसी हॉलीवुड फिल्म का यह बेस्ट ओपनिंग वीकेंड है। द कॉन्ज्युरिंग ने जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग को भी पीछे छोड़ दिया है।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने 40.03 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था, जबकि टॉम की फिल्म ने 37.89 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में कमाये थे।

इस साल देश में रिलीज हुईं हॉलीवुड की टॉप 10 फिल्में अब इस प्रकार हैंं:

1- मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग- 110.21 करोड़

2- एफ वन- द मूवी- 101.15 करोड़

3- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 100.44 करोड़

4- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस- 62.12 करोड़

5- द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स- 49.64 करोड़

6- सुपरमैन- 48.52 करोड़

7- फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स- 25 करोड़

8- हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन- 22.22 करोड़

9- थंडरबोल्ट्स- 19 करोड़

10- कैप्टन अमेरिका ब्रेव नयू वर्ल्ड- 18.45 करोड़

लास्ट राइट्स, कॉन्ज्युरिंग यूनिवर्स की आखिरी फिल्म है। इसकी शुरुआत 2013 में द कॉन्ज्युरिंग के साथ हुई थी। द कॉन्ज्युरिंग 2, 2016 में आई थी। द कॉन्ज्युरिग- द डेविल मेड मी डू इट 2021 में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों के अलावा इस यूनिवर्स में एनाबेल और नन सीरीज की फिल्में भी शामिल हैं।