मुंबई। The Bads Of Bollywood Trailer: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds Of Bollywood) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। जैसा कि शो के शीर्षक से ही जाहिर है, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर जबरदस्त स्पूफ है, जिसमें अंदर की कलह और कालिख को दिखाने में कोई हिचक नहीं की गई है।
आर्यन ने इंडस्ट्री में चलने वाली सियासत को खुलकर दिखाया है। नेपोटिज्म से लेकर इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे को रेखांकित किया है और इस सब में आर्यन का साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने दिया है।
क्या है आर्यन खान के शो की कहानी?
बॉलीवुड के आसमान पर छा जाने का सपना देखने वाला अभिनेता आसमान सिंह (लक्ष्य) कहानी के केंद्र में है, जो एक महत्वाकांक्षी न्यूकमर है। अपने जिगरी यार परवेज (राघव जुयाल), तेज-तर्रार मैनेजर सान्या (अन्या सिंह) और अपनी सपोर्टिंग फैमिली के साथ वो सपना पूरा में जुटा है।
परिवार में उसके चाचा अवतार (मनोज पहवा), मां नीता सिंह (मोना सिंह) और पिता रजत सिंह (विजयंत कोहली) हैं। आसमां ग्लिटर और ग्रिट की दुनिया में कदम रखता है। वह जल्द ही पता लगाता है कि सपने एक कीमत पर आते हैं, खासकर जब महत्वाकांक्षा और अहंकार टकराते हैं।
आसमान के सामने उसकी सबसे बड़ी चुनौती सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) के रूप में तब आती है, जब अजय उसे अपनी बेटी करिश्मा (सहर बंबा) के साथ कास्ट करता है। कहानी में ट्विस्ट आते हैं और कई किरदारों की एंट्री होती है। इनमें शातिर प्रोड्यूसर फ्रेडी सोडावाला (मनीष चौधरी), कमबैक के लिए बेताब गुजरे जमाने का एक्टर जराज सक्सेना (रजत बेदी) की एंट्री होती है।
कब रिलीज होगा शो और क्या स्टार कास्ट?
आर्यन के डेब्यू शो के लीड एक्टर लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बंबा और बॉबी देओल हैं। करण जौहर अपना ही किरदार निभा रहे हैं। सहयोगी कलाकारों में मनोज पाहवा, मोना सिंह, अन्या सिंह व अन्य शामिल हैं। इनके अलावा इंडस्ट्री के कई दिग्गज शो में कैमियो करते हुए दिखेंगे।

इनमें करण जौहर, आमिर खान, एसएस राजामौली, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, रणवीर सिंह, सारा अली खान, बादशाह और खुद शाह रुख खान शामिल हैं, जो ट्रेलर के अंत में अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ नजर आते हैं। सलमान खान भी शो में कैमियो कर रहे हैं।

नाम के अनुरूप शो काफी बोल्ड है और आर्यन ने इसका ट्रीटमेंट आर्यन ने रियलिस्टिक रखा है। उन्होंने इंडस्ट्री के चाल-चलन पर खूब तंज कसे हैं, जिसमें अपने पिता शाह रुख खान को भी नहीं बख्शा है।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एल्बम का संगीत शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है, जिसमें गेस्ट कंपोजर्स अनिरुद्ध रविचंदर और उज्वल गुप्ता हैं। शो 18 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
शो के क्रिएटर और डायरेक्टर आर्यन खान हैं। बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ उन्होंने शो लिखा है। इसका निर्माण शाह रुख की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है।