मुंबई। The Conjuring 4 Box Office Day 4: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स से दर्शक तो डर ही रहे हैं, बॉलीवुड फिल्में भी खौफजदा हैं। सामने बागी 4 जैसी बॉलीवुड की बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म होने के बावजूद द कॉन्ज्युरिंग 4 ने रिलीज के चौथे दिन 50 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया।
चार दिनों में 54 करोड़ के पार The Conjuring 4
5 सितम्बर को रिलीज हुई द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स ने पहले सोमवार को 4.94 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका चार दिनों का नेट कलेक्शन 54.57 करोड़ हो गया है। हॉलीवुड फिल्म ने 17.33 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसमें से 43 लाख रुपये फिल्म ने गुरुवार को मिडनाइट शो से कमाये लिये थे।
शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 17.04 करोड़ और 15.26 करोड़ का कलेक्शन किया था। द कॉन्ज्युरिंग 4 ने ओपनिंग वीकेंड में 49.54 करोड़ जमा कर लिये थे।
इस साल रिलीज हुईं हॉलीवुड फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में पांचवें पायदान पर आ चुकी द कॉन्ज्युरिंग 4 पहले हफ्ते में टॉप 4 फिल्मों में शामिल हो जाएगी। अगर फिल्म की यही रफ्तार कायम रही तो 100 करोड़ का पड़ाव भी सम्भव है। इस साल अब तक तीन हॉलीवुड फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शतक लगा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In September: हॉलीवुड के फैंस की सितम्बर में चांदी, सिनेमाघरों में लौट रही The Godfather
2025 में हॉलीवुड की टॉप 10 फिल्में अब इस प्रकार हैंं:
दिलचस्प बात यह है कि 10 में से सिर्फ एफ वन ऐसी फिल्म है, जो नई कहानी पर बनी है। बाकी सब फिल्में या तो किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं या फिर रीबूट हैं।
1- मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग- 110.21 करोड़
2- एफ वन- द मूवी- 101.15 करोड़
3- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 100.44 करोड़
4- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस- 62.12 करोड़
5- द कॉन्ज्युरिंग लास्ट राइट्स- 54.57 करोड़
6- सुपरमैन- 48.52 करोड़
7- फैंटास्टिक फोर- फर्स्ट स्टेप्स- 25 करोड़
8- हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन- 22.22 करोड़
9- थंडरबोल्ट्स- 19 करोड़
10- कैप्टन अमेरिका ब्रेव नयू वर्ल्ड- 18.45 करोड़
द कॉन्ज्युरिंग फिल्मों की कहानी 60 और 70 के दशक में हुई सुपरनेचुरल घटनाओं पर आधारित हैं, जिनके केंद्र में ऐसे मामलों के विशेषज्ञ पति-पत्नी एड वॉरेन (पैट्रिक विल्सन) और लोरेन वॉरेन (वेरा फारमिगा) हैं। जिन परिवारों या जगहों पर किसी शैतानी शक्ति का साया होता है, यह कपल वहां साइंटिफिक तरीके से जांच करके नकारात्मक शक्तियों से लड़ता है।
लास्ट राइट्स, कॉन्ज्युरिंग यूनिवर्स की आखिरी फिल्म है। इसकी शुरुआत 2013 में द कॉन्ज्युरिंग के साथ हुई थी। द कॉन्ज्युरिंग 2, 2016 में आई थी। द कॉन्ज्युरिग- द डेविल मेड मी डू इट 2021 में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों के अलावा इस यूनिवर्स में एनाबेल और नन सीरीज की फिल्में भी शामिल हैं।