मुंबई। OTT Releases (8-14 September): ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में हर हफ्ता नई कहानियां, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का तड़का लगता है और सितंबर 2025 का यह सप्ताह कोई अपवाद नहीं है। 8 से 14 सितंबर तक रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लाइनअप देखकर दर्शकों की आंखें चमक उठेंगी।
नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जिओ हॉटस्टार जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर विविध जॉनर की सामग्री उपलब्ध होगी, जो हर उम्र और स्वाद के दर्शकों को आकर्षित करेगी।
हफ्ते की शुरुआत ‘टास्क’ से होती है। यह क्राइम ड्रामा फिलाडेल्फिया की वर्किंग क्लास सबअर्ब्स में सेट है, जहां एफबीआई एजेंट टॉम ब्रैंडिस (मार्क रफैलो) हिंसक घरेलू चोरियों की जांच करता है। मुख्य संदिग्ध रॉबी प्रेंडरग्रास्ट (टॉम पेल्फ्रे) एक पारिवारिक व्यक्ति है, जिसका गुप्त जीवन सामने आता है।
यह सीरीज सस्पेंस और इमोशन्स का बेहतरीन मिश्रण है। ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ का सीजन 5 कॉमेडी और मिस्ट्री का कॉकटेल है।
प्राइम वीडियो पर ‘द गर्लफ्रेंड’ रिलीज हो रही है, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है। जहां लॉरा (रॉबिन राइट) अपने बेटे की नई गर्लफ्रेंड चेरी (ओलिविया कुक) पर शक करती है।
प्राइम वीडियो पर रजनीकांत की कुली आ रही है, जो थिएटर्स में धूम मचा चुकी है। प्राइम वीडियो पर ‘डू यू वाना पार्टनर’ आएगी, जिसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस हफ्ते की सबसे अहम रिलीज है सैयारा, जो सिनेमाघरों में तूफान मचाने के बाद अब ओटीटी पर उतर रही है। नीचे इस हफ्ते की हर फिल्म और सीरीज की रिलीज डेट, भाषा और प्लेटफॉर्म की पूरी जानकारी दी जा रही है।
टास्क (Task)
रिलीज डेट: 8 सितम्बर
जॉनर: क्राइम ड्रामा सीरीज
प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार
भाषा: अंग्रेजी
बकासुर रेस्टॉरेंट
रिलीज डेट: 8 सितम्बर
जॉनर: कॉमेडी हॉरर फिल्म
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
भाषा: तेलुगु
ऑलमोस्ट फिट (Almost Fit)
रिलीज डेट: 8 सितम्बर
जॉनर: कॉमेडी शो
प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार
भाषा: हिंदी
सु फ्रॉम सो (Su From So)
रिलीज डेट: 9 सितम्बर
जॉनर: कॉमेडी हॉरर फिल्म
प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार
भाषा: कन्नड़
ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन 5 (Only Murders In The Building 5)
रिलीज डेट: 9 सितम्बर
जॉनर: कॉमेडी शो
प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार
भाषा: अंग्रेजी
अक्षरधाम ऑपरेशन वज्रशक्ति
रिलीज डेट: 9 सितम्बर
जॉनर: एक्शन थ्रिलर फिल्म
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
भाषा: हिंदी
द गर्लफ्रेंड (The Girlfriend)
रिलीज डेट: 10 सितम्बर
जॉनर: ड्रामा सीरीज
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
भाषा: अंग्रेजी
कुली
रिलीज डेट: 11 सितम्बर
जॉनर: एक्शन फिल्म
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
भाषा: तमिल
डू यू वाना पार्टनर (Do You Wanna Partner)
रिलीज डेट: 12 सितम्बर
जॉनर: ड्रामा सीरीज
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
भाषा: हिंदी
रैम्बो इन लव (Rambo In Love)
रिलीज डेट: 12 सितम्बर
जॉनर: कॉमेडी ड्रामा शो
प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार
भाषा: तेलुगु
सैयारा
रिलीज डेट: 12 सितम्बर
जॉनर: रोमांस, ड्रामा फिल्म
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
भाषा: हिंदी
द रिचुअल (The Ritual)
रिलीज डेट: 12 सितम्बर
जॉनर: हॉरर फिल्म
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
भाषा: अंग्रेजी
मैटेरियलिस्ट्स
रिलीज डेट: 13 सितम्बर
जॉनर: रोमांस कॉमेडी ड्रामा
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
भाषा: अंग्रेजी