The Bengal Files: बच्चे कैसे देख रहे हैं एडल्ट सर्टिफिकेट वाली फिल्म? विवेक अग्निहोत्री के फोटो पर लोगों ने उठाये सवाल

People questions how children watching The Bengal Files. Photo- X

मुंबई। The Bengal Files: द बंगाल फाइल्स को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है, मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत खस्ता है। ट्रेड वेबसाइटों के मुताबिक, फिल्म एक हफ्ते में 11 करोड़ के आसपास ही नेट कलेक्शन कर सकी है। फिल्म के निर्देशक और सह-निर्माता विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करने में जी-जान से जुटे हैं।

संतों के फिल्म के बारे में बात करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं तो जनता की प्रतिक्रिया के वीडियोज शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में विवेक ने कुछ ऐसी तस्वीरें में भी पोस्ट की हैं, जिनमें सिनेमाघर खचाखच भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, एक तस्वीर ऐसी है, जिस पर बवाल हो सकता है।

बच्चे देख रहे हैं द बंगाल फाइल्स?

इन तस्वीरों के जरिए विवेक शायद कहना चाह रहे हैं कि उनकी फिल्म हाउसफुल चल रही है। मगर, इस दावे के चक्कर में उन्होंने एक भारी भूल कर दी है। दरअसल, विवेक ने शुक्रवार को सिनेमाहॉल के अंदर की जो तस्वीर साझा की है, उसमें सभी सीटें भरी हुई तो दिख रही हैं, मगर दर्शकों के बीच कुछ छोटे बच्चे भी नजर आ रहे हैं, जिनकी उम्र 10 साल से भी कम लग रही है।

यह भी पढ़ें: The Bengal Files Box Office Day 6: छठे दिन 10 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, विवेक ने सोशल मीडिया प्रमोशंस में लगाया पूरा जोर

इस तस्वीर पर लोग सवाल उठा रहे हैं- या तो तस्वीर फर्जी है या फिर फिल्म को दिखाने के लिए सिनेमाघरों ने नियमों का उल्लंघन किया है?

द बंगाल फाइल्स को सेंसर बोर्ड ने इसके विषय और हिंसा को देखते हुए एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है, यानी 18 साल से कम उम्र के बच्चे इस फिल्म को नहीं देख सकेंगे। फिर कैसे, इतने छोटे-छोटे बच्चे फिल्म देखते हुए नजर आ रहे हैं। विवेक ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- एक तस्वीर सब बयां कर रही है।

बता दें, भारत में फिल्मों को मुख्य रूप से तीन श्रेणियों में सर्टिफाइ किया जाता है। यू सर्टिफिकेट वाली फिल्मों को हर उम्र का दर्शक देख सकता है। यूए सर्टिफिकेट वाली फिल्मों को अभिभावक के साथ बच्चे देख सकते हैं, मगर ए सर्टिफिकेट वाली फिल्मों को 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते।

डायरेक्ट एक्शन डे पर आधारित है द बंगाल फाइल्स

द बंगाल फाइल्स, 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की घटना पर आधारित है। जब अंग्रेज भारत विभाजन की तैयारी कर रहे थे तो मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग के आह्वान पर कोलकाता और नोआखली में भयंकर दंगे हुए थे, जिसमें कई हिंदुओं की जानें गई थीं।

https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1966347404283883899

विवेके ने उस घटना को आज के पश्चिम बंगाल से जोड़ते हुए फिल्म में दिखाया है और डेमोग्राफिक चेंजेज के जरिए हिंदू आबादी के पलायन और नरसंहार के खतरों से प्रति आगाह किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, शाश्वत चटर्जी, प्रियांशु चटर्जी ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।

फिल्म पश्चिम बंगाल में रिलीज नहीं हो सकी है। विवेक की टीम का आरोप है कि वहां सरकार के दबाव में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म को थिएटरों में लगाने से मना कर दिया।