Baaghi 4 VS The Bengal Files Box Office: बागी 4 ने पहले हफ्ते में जुटाये 53 करोड़, द बंगाल फाइल्स को मिले 11 करोड़

Baaghi 4 and The Bengal Files Box Office collection day 7. Photo- X

मुंबई। Baaghi 4 VS The Bengal Files Box Office: आखिरकार, वही हुआ, जिसका डर था। सितम्बर के पहले हफ्ते में रिलीज हुईं फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टाइगर श्रॉफ की बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं। दोनों ही फिल्में अपने-अपने जॉनर के हिसाब से कलेक्शंस में कमजोर साबित हुई हैं।

पहले बागी 4 की बात करते हैं, जिसने ओपनिंग वीक में 53.74 करोड़ नेट कलेक्शन किया है। साजिद नाडियाडवाला की बागी फ्रेंचाइजी की यह चौथी फिल्म है। इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले खुद साजिद ने लिखे और निर्देशन की जिम्मेदारी मलायलम सिनेमा के निर्देशक ए हर्षा को दी गई।

टाइगर श्रॉफ के एक्शन और बागी फ्रेंचाइजी का नाम होने के कारण ट्रेड को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा आंकड़ा खड़ा कर सकती है। फिल्म का ट्रेलर और गाने आने के बाद उम्मीदें परवान चढ़ीं, मगर जब फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई।

यह भी पढ़ें: The Conjuring Last Rites Box Office: पहले हफ्ते में शानदार कमाई, बनी साल की 4th हाइएस्ट ग्रॉसर हॉलीवुड फिल्म

बागी 4 ने डबल डिजिट ओपनिंग लेते हुए 13.20 करोड़ नेट कलेक्शन पहले दिन किया था। ओपनिंग वीकेंड में शनिवार को 11.34 करोड़ और रविवार को 12.60 करोड़ जुटा लिये। मगर, इसके बाद फिल्म के कलेक्शन वर्किंग वीक में गिरते चले गये

  • Day 1 – ₹13.20 Cr
  • Day 2 – ₹11.34 Cr
  • Day 3 – ₹12.60 Cr
  • Day 4 – ₹5.40 Cr
  • Day 5 – ₹4.70 Cr
  • Day 6 – ₹3.50 Cr
  • Day 7- ₹3 Cr

बागी 4 में संजय दत्त ने नेगेटिव रोल निभाया है, जबकि हरनाज संधू और सोनम बाजवा फीमेल लीड रोल में हैं।

पहले हफ्ते में द बंगाल फाइल्स को मिले 11 करोड़

अब बात विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स की, जो लगातार खबरों में रही है। फाइल्स ट्रिलॉजी की आखिरी फिल्म होने के कारण द बंगाल फाइल्स से बहुत उम्मीदें थीं। द कश्मीर फाइल्स की अप्रत्याशित सफलता ने उम्मीदों को बढ़ा दिया था।

विवेक ही नहीं, इंडस्ट्री को भी ऐसा लग रहा था कि द बंगाल फाइल्स रिलीज के साथ कमाई का नया इतिहास लिख सकती है, मगर जब द बंगाल फाइल्स सिनेमाघरों में पहुंची तो पहले दिन ही तगड़ा झटका लगा। सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म ने महज 1.75 करोड़ की ओपनिंग ली।

ओपनिंग वीकेंड के बाकी दो दिनों फिल्म के कलेक्शंस बढ़े, मगर इतने नहीं कि फिल्म हैरान करे। पहले शनिवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ और रविवार को 2.75 करोड़ जोड़े। हफ्ते के बाकी दिनों में फिल्म के कलेक्शंस दो करोड़ तक भी नहीं पहुंचे।

सोमवार को 1.15 करोड़, मंगलवार को 1.35 करोड़, बुधवार को एक करोड़ और गुरुवार को भी लगभग एक करोड़ ही कमा सकी। सात दिनों में द बंगाल फाइल्स का नेट कलेक्शन 11.25 करोड़ रहा।

यहां उल्लेखनीय यह है कि द बंगाल फाइल्स पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी। मेकर्स का दावा है कि राज्य सरकार के दबाव में थिएटर्स ने फिल्म को लगाने से इनकार कर दिया।

अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की राह मुश्किल लग रही है, क्योंकि शुक्रवार को नई फिल्में रिलीज हो गई हैं, जिसके चलते शोज की संख्या भी कम हो सकती है।