Bigg Boss 19 Eviction: तीसरे हफ्ते में पहली बार एविक्शन का वार, दो कंस्टेंट्स एक साथ हुए बेघर

Bigg Boss 19 season's first and double eviction. Photo- X

मुंबई। Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस के 19वें सीजन ने तीन हफ्तों का सफर पूरा कर लिया है और वीकेंड का वार में पहली बार एविक्शन की बिजली कंटेस्टेंट्स पर गिरी। डबल एविक्शन से दो कंटेस्टेंट्स का सफर बिग बॉस 19 में खत्म हो गया। मगर, इस एविक्शन की खास बात यह रही कि इस डबल एविक्शन से दो जोड़ियां टूट गईं।

सलमान खान की गैर मौजूदगी में फराह खान ने वीकेंड का वार होस्ट किया। साथ ही जॉली एलएलबी 3 की टीम ने भी इस वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की और घरवालों के बीच गेम करवाये।

फराह-अक्षय ने सम्भाली मेजबानी

शनिवार को फराह के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने बिग बॉस के स्टेज पर मेजबानी की कमान सम्भाली। यहां बताते चलें कि अरशद वो सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने देश में बिग बॉस का पहला सीजन होस्ट किया था।

रविवार को फराह के साथ अक्षय कुमार ने मेजबानी की और गेम करवाये, जबकि सौरभ शुक्ला स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे। दोनों ने जॉली एलएलबी 3 की थीम से मैच करते हुए गेम करवाये, जिनमें घरवालों पर आरोप लगाये गये।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Premiere Highlights: बिग बॉस के नये सीजन का रंगारंग आगाज, 16 सदस्यों ने ली घर में एंट्री

सौरभ शुक्ला ने घरवालों को कुछ धाराओं के मद्देनजर आरोप बनाया और हथकड़ी लगवाईं। इस वीकेंड का वार में घरवालों के बीच दोस्ती का इम्तिहान भी हुआ। घरवालों ने एक-दूसरे के गाल पर हथौड़े से वार करके बताया कि वो किस सदस्य के साथ घर से बाहर जाने के बाद दोस्ती नहीं रखना चाहेंगे।

डबल एविक्शन का झटका

हालांकि, एपिसोड की हाइलाइट एविक्शन रहे, जिसने सभी को शॉक कर दिया। इस हफ्ते एविक्शन के लिए आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया नॉमिनेट थे।

तीसरे हफ्ते में हुए पहले एविक्शन की गाज पोलिश मूल की एक्ट्रेस नतालिया जनोस्जेक और नगमा मिराजकर पर गिरी। इन दोनों को व्यूअर्स के सबसे कम वोट मिलने की वजह से बेघर होना पड़ा।

नतालिया के जाने से मृदुल तिवारी मायूस हो गये, क्योंकि नतालिया के साथ उनकी जोड़ी जमने लगी थी और वो उनकी कम्पनी एंजॉय करते थे। घरवाले और खुद सलमान खान भी इनकी जोड़ी को लेकर मजाक करते रहे हैं।

नगमा के बेघर होने से आवेज दरबार भावुक हो गये और आंसुओं के साथ नगमा को विदा किया। दोनों रिलेशनशिप में हैं और बतोर कपल घर में एंट्री ली थी।

दिलचस्प बात यह है कि आवेज और नगमा, अभिषेक बजाज की वजह से नॉमिनेशन में आये थे।

मेकअप वाले टास्क में अगर अभिषेक दरवाजा बंद ना करते तो आवेज और नगमा को बचने का मौका मिल जाता। अभिषेक के दरवाजा बंद करने पर बिग बॉस ने आवेज और नगमा को खुद नॉमिनेट किया था।

शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद घर में 17 सदस्य हो गये थे। आज के एविक्शन के बाद अब 15 सदस्य बचे हैं। एविक्शन होने के बाद अब घर का तापमान बढ़ने की उम्मीद है। जिन सदस्यों की सक्रियता कम है, वो अब अपनी कोशिशें बढ़ाएंगे।