मुंबई। Box Office Report: सितम्बर के दूसरे शुक्रवार (12 सितम्बर) को सिनेमाघरों में बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की 15 फिल्में रिलीज हुई थीं, मगर इनमें ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं। फिल्मों की भीड़ के बीच जिन फिल्मों ने कुछ दमखम दिखाया, उनमें जापानी एनिमे फिल्म डीमन स्लेयर, तेलुगु फिल्म मिराई और हिंदी फिल्म एक चतुर नार शामिल हैं।
इस आर्टिकल में हम एक-एक करके इन फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस का विश्लेषण करेंगे।
डीमन स्लेयर को ओपनिंग वीकेंड में मिले 40 करोड़
18 जुलाई को जापान में रिलीज के बाद डीमन स्लेयर 12 सितम्बर को दुनियाभर में रिलीज हुई। भारत में यह फिल्म जापानी के अलावा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेुलुगु भाषाओं में रिलीज हुई। इस फिल्म का पूरा नाम डीमन स्लेयर किमेत्सु नो याइबा द मूवी- इनफिनिटी कैसल (Demo Salyer Kimetsu No Yaiba The Movie Infinity Castle) है।
डीमन स्लेयर किमेत्सु नो याइबा मूल रूप से जापानी टेलीविजन सीरीज है, जिसके चौथे सीजन का यह फिल्म डायरेक्ट सीक्वल है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 13 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जिसमें से 2.75 करोड़ हिंदी वर्जन से आये।
शनिवार को भी फिल्म ने 13 करोड़ के आसपास ही कमाये, जिसमें हिदी का हिस्सा 2.50 करोड़ रहा। रविवार को फिल्म ने 14.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसमें से 3.50 करोड़ हिंदी बॉक्स ऑफिस से मिले।
इस तरह डीमन स्लेयर ने ओपनिंग वीकेंड में 40.35 करोड़ का नेट कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया, जो एनिमे फिल्म के लिहाज से बड़ी रकम है। इसमें से हिंदी की हिस्सेदारी 8.75 करोड़ रही। गौरतलब है कि 12 सितम्बर को रिलीज हुई सभी फिल्मों में यह सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है।
यह भी पढ़ें: Movies This Friday: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर घमासान! रिलीज हुईं बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की 15 फिल्में
ओपनिंग वीकेंड में 3.94 करोड़ पर सिमटी एक चतुर नार
उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी दो फिल्में 12 सितम्बर को रिलीज हुईं- हीर एक्सप्रेस और एक चतुर नार। हीर एक्सप्रेस पूरी तरह वॉश आउट रही। एक चतुर नार ने जरूर कुछ दम दिखाया और 3.94 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया।
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अभिनीत फिल्म को 1.04 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, जबकि 1.35 करोड़ और 1.55 करोड़ का कलेक्शन वीकेंड के बाकी दो दिनों में किया। यह क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिव्या खोसला और नील के किरदारों के बीच रस्साकशी दिखाई गई है। बॉक्स ऑफिस के ये आंकड़े निर्माता टी-सीरीज की ओर से जारी किये गये हैं।

ओपनिंग वीकेंड में मिराई को मिले 44 करोड़
तुलुग फिल्म मिराई माइथोलॉजिकल एडवेंचर एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह वही तेजा हैं, जिनकी पिछली माइथोलॉजिकल सुपरहीरो फिल्म हनुमैन ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
मिराई अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज की गई। सैकनिल्क के अनुसार, मिराई ने सभी भाषाओं को मिलाकर लगभग 44 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया है, जो 12 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा है।
अगर, भाषावार इसका ब्रेकअप देखें तो तेलुगु में ओपनिंग वीकेंड में 35.40 करोड़ जुटाये, जो अच्छा कलेक्शन है। वहीं, हिंदी में फिल्म ने 8.05 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में जमा किये।
फिल्म के हिंदी वर्जन ने 1.65 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 3 करोड़ और रविवार को 3.40 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था।
मिराई से उम्मीद है कि हिंदी मे भी यह बड़ा कलेक्शन कर सकती है। जाहिर है कि बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों में डीमन स्लेयर के बाद मिराई हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा देखी गई। इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं और इसके वीएफएक्स की काफी तारीफ हो रही है। बता दें, हिंदी में इसे करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस ने रिलीज किया है।