मुंबई। Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: सोमवार को मुंबई में धर्मा प्रोडक्शंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट एक भव्य समारोह के रूप में हुआ। निर्देशक शशांक खेतान की इस रोमांटिक कॉमेडी में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में हैं।
दशहरा पर 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प और मनोरंजक है। इवेंट में स्टार कास्ट की मौजूदगी ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया, जहां जाह्नवी की स्टाइलिश एंट्री ने सभी का ध्यान खींचा।
मनोरंजक है सनी संस्कारी का ट्रेलर
वरुण धवन सनी के किरदार में एक संस्कारी लड़के के रूप में नजर आते हैं, जो तुलसी कुमारी (जाह्नवी) और सान्या (संया मल्होत्रा) के बीच फंसे हुए हैं। ट्रेलर में लव ट्रायंगल, कॉमेडी, ड्रामा और फेस्टिव वाइब्स का शानदार मिश्रण है।
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Trailer: किसानों के हक के लिए कोर्ट में आमने-सामने दोनों जॉली, एक-दूसरे पर भी करेंगे वार
रोहित सराफ का सपोर्टिंग रोल भी हास्य से भरपूर लगता है। ट्रेलर की शुरुआत वरुण के डांस मूव्स से होती है, जो बॉलीवुड की क्लासिक रोमांस को मॉडर्न ट्विस्ट देती है। सान्या और जाह्नवी के बीच वरुण के लिए हो रही ‘फाइट’ के सीन हंसी से लबरेज हैं, जो फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बनाते हैं।
इवेंट में वरुण धवन ने कहा, “यह फिल्म एक सच्ची लव स्टोरी है, जो संस्कारी मूल्यों को एंटरटेनमेंट के साथ पेश करती है। ट्रेलर लॉन्च के बाद फैंस की प्रतिक्रिया देखकर खुशी हो रही है।”
जाह्नवी कपूर ने अपनी ट्रेडमार्क स्माइल के साथ बताया, “तुलसी का किरदार बहुत स्पेशल है। शशांक सर के डायरेक्शन में काम करना हमेशा मजेदार रहता है।”
सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ ने भी ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा कि यह दशहरा पर परफेक्ट फैमिली वॉच होगी। मनीष पॉल भी फिल्म में अहम किरदार में हैं। यूट्यूब पर रिलीज हुए ट्रेलर को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
वरुण-जाह्नवी की दूसरी फिल्म
वरुण और जाह्नवी की साथ में यह दूसरी फिल्म है। दोनों पहली बार नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में साथ आये थे। धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ सीरीज को आगे बढ़ाती है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर कन्नड़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के साथ होगी।