मुंबई। Nafisa Ali Cancer: वेटरन एक्ट्रेस नफीसा अली कैंसर सरवाइवर हैं। 2018 में उन्हें पेरीटोनियल ओवेरियन कैंसर की तीसरी स्टेज का पता चला था। लगभग सालभर इलाज के बाद नफीसा को कैंसर मुक्त घोषिथ कर दिया गया, मगर लगता है कि छह साल बाद एक बार फिर कैंसर नफीसा की जिंदगी में लौटा है।
नफीसा ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो साझा नहीं की है, मगर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से अंदाजा हो जाता है कि वो कैंसर की अगली स्टेज में हैं। वेटरन एक्ट्रेस ने अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ कीमोथेरेपी शुरू होने की जानकारी दी है। साथ ही लिखा है कि वो जिंदगी से प्यार करती हैं।
कल से शुरू होगी कीमोथेरेपी
मंगलवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा कीं और लिखा- कल से कीमोथेरेपी शुरू हो रही है। उनकी इस पोस्ट पर कई फैंस और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं लिखी हैं और उन्हें विजेता कहा है।
यह भी पढ़ें: Achyut Potdar Death: आर्मी में कैप्टन, आक्रोश से डेब्यू, ‘वायरल मीम’ से कहीं बड़ी है अच्युत पोतदार की पहचान!

इससे पहले उन्होंने एक भावुक करने वाली पोस्ट के साथ पीईटी स्कैन की जानकारी दी थी। नफीसा ने लिखा- एक दिन मेरे बच्चों ने मुझसे पूछा- जब आप नहीं रहोगी तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने उनसे कहा- एक-दूसरे के पास जाना। यही मेरा सबसे बड़ा तोहफा है। भाई-बहन, जो प्यार और यादें साझा करते हैं। एक-दूसरे की रक्षा करते हैं और याद रखना- जिंदगी कितनी भी मुश्किल हो, तुम्हारा बंधन सबसे ज्यादा मजबूत होता है।

इसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि मेरे सफर में आज से नया अध्याय शुरू हो रहा है। कल मैंने पीईटी स्कैन करवाया था। इसलिए, कीमोथेरेपी की ओर लौटना होगा, क्योंकि सर्जरी सम्भव नहीं है। मेरा यकीन करिए, मैं जीवन से प्यार करती हूं।
धर्मेंद्र-अमिताभ के साथ किया काम
नफीसा अली, एक मानी हुई थिएटर-फिल्म एक्ट्रेस होने के साथ एक्टिविस्ट रही हैं। पर्दे पर सौम्यता और गरिमा की मूरत लगने वाली नफीसा ने अपना करियर 1979 में शशि कपूर की फिल्म जुनून से शुरू किया था।
दर्शक आज भी उन्हें ब्रिटिश युवती के किरदार के लिए याद करते हैं। उस दौर में नफीसा की खूबसूरती का कोई सानी नहीं था। नफीसा आखिरी बार 2022 की फिल्म ऊंचाई में नजर आई थीं, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी और बमन ईरानी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
उनकी सबसे ताजा यादगार भूमिका धर्मेंद्र के साथ 2008 में आई फिल्म मेट्रो… इन दिनों में थी।