मुंबई। Riteish Deshmukh: रितेश देशमुख पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने अपने अजीज दोस्त को खो दिया। अपने बचपन के इस दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया में एक नोट लिखा है, जो पढ़ने वाले को झकझोर देगा। रितेश के यह दोस्त उनकी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।
रितेश देशमुख के इस दोस्त का नाम सिद्धार्थ शिंदे है, जो सुप्रीम कोर्ट में वकील थे। रितेश ने बताया कि शिवाजी महाराज पर बन रही उनकी फिल्म में वो एक खास भूमिका में नजर आएंगे। रितेश को अपने इस दोस्त के निधन की सूचना उस वक्त मिली, जब वो उनके सीन को एडिट कर रहे थे और दोस्त के अभिनय को सराहने के लिए उन्हें फोन करने वाले थे।
सोशल मीडिया में रितेश ने लिखा नोट
रितेश ने शूटिंग की तस्वीरें शेयर करके लिखा- इस खबर को साझा करते हुए मेरा दिल भारी हो रहा है। सिद्धार्थ शिंदे, मेरे स्कूल का दोस्त और सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट, बहुत विनम्र और हंसुख शख्स थे। हमेशा मुझे सपोर्ट किया।
छह साल पहले, जब उन्हें पता चला कि मैं हमारे प्रिय छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म बना रहा हूं तो मुझे कॉल किया और जोशीले अंदाज में कहा- रितेश, मुझे राजा शिवाजी का हिस्सा बना लो। अगर यह स्क्रीन पर छोटा सा रोल भी होगा तो मैं करूंगा। यह शिवराय के लिए उनका प्रेम था।
यह भी पढ़ें: Achyut Potdar Death: आर्मी में कैप्टन, आक्रोश से डेब्यू, ‘वायरल मीम’ से कहीं बड़ी है अच्युत पोतदार की पहचान!

रितेश ने आगे लिखा- कुछ महीने पहले, संजय दत्त सर के साथ हमने दो दिन शूटिंग की। उनकी (दोस्त) मौजूदगी ने सेट को खुशनुमा बना दिया था। आज, जब मैं यह सीन एडिट कर रहा था और यह देखकर खुश हो रहा था कि उन्होंने कितना अच्छा काम किया है, मैं सोच रहा था कि फोन करके उनके साथ यह साझा करूंगा। तभी यह दुखद खबर आई। वो नहीं रहे।
मेरा दिल टूट गया है। कहां तो सोचा था कि साथ में फिल्म देखेंगे और खुश होंगे, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सिद्धार्थ, मेरे भाई, तुम हीरा थे। तुम्हारे परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जहां रहो शांति से रहना। मेरे दिल में तुम हमेशा रहोगे, मेरे दोस्त।
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं रितेश

बता दें, छत्रपति शिवाजी महाराज फिल्म का निर्देशन खुद रितेश कर रहे हैं और टाइटल रोल भी निभा रहे हैं। यह उनकी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। रितेश ने इसकी घोषणा पिछले साल फरवरी में की थी। फिल्म का शीर्षक राजा शिवाजी है। रितेश फिल्म को हिंदी और मराठी में बना रहे हैं।