मुंबई। Mahavatar Narsimha OTT Release: माइथोलॉजिकल एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा इस साल की सरप्राइजिंग फिल्मों में शामिल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद यह फिल्म अब ओटीटी पर आ रही है और इसके लिए बस कुछ घंटों का इंतजार करना होगा।
कब और कहां आ रही है महावतार नरसिम्हा?
महावतार नरसिम्हा नेटफ्लिक्स पर कल यानी 19 सितम्बर को 12.30 बजे आ रही है। प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ हिंदी में भी देखी जा सकेगी।
भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह और भक्त प्रह्लाद की कहानी भारतीय माइथोलॉजी की लोकप्रिय कथाओं में से एक है, जब भगवान विष्णु अपने भक्त प्रह्लाद को राक्षस राज हिरण्यकशिपु से बचाने के लिए आधे नर और आधे सिंह के रूप में प्रकट होते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Releases (15-21 September): इस हफ्ते आर्यन खान का ओटीटी डेब्यू और काजोल का कमबैक
महावतार नरसिम्हा का निर्माण क्लीम प्रोडक्शंस ने किया है, जबकि निर्देशक आश्विन कुमार हैं। केजीएफ चैप्टर 2 और कांतारा जैसी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने इसे पैन इंडिया रिलीज किया है।
बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का कलेक्शन
सिनेमाघरों में फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने सिर्फ 1.46 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर विकराल रूप धारण कर लिया।
फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 12.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और पहले हफ्ते में 32.82 करोड़ जमा कर लिये थे। अच्छे रिव्यूज और माउथ पब्लिसिटी ने महावतार नरसिम्हा को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार रफ्तार दी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 51.62 करोड़ का कलेक्शन किया।
इस एनिमेशन फिल्म ने कई हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 180 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन सिर्फ हिंदी में किया है। महावतार नरसिम्हा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म है।
होम्बले फिल्म्स ने इसी साल महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की घोषणा की थी, जिसके तहत 7 महावतार फिल्में बनाई जाएंगी, जो अगले 12 साल तक रिलीज होंगी। महावतार नरसिम्हा इस कड़ी की पहली फिल्म है।
यह भी पढ़ें: Kantara और KGF के मेकर्स ने बनाया अपना MCU, अगले 12 सालों तक रिलीज करेंगे 7 Mahavatar फिल्में