मुंबई। Jolly LLB 3 Box Office Day 1: जॉली एलएलबी 3 अक्षय कुमार की इस साल चौथी रिलीज है। इससे पहले स्काय फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 आ चुकी हैं। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा असर छोड़ने में सफल नहीं पाईं। इसीलिए, जॉली एलएलबी 3 से उम्मीदें बढ़ गईं। हालांकि, पहले दिन की अनुमानित कमाई देखने के बाद लगता है कि स्थिति ज्यादा बदली नहीं है।
शुक्रवार (19 सितम्बर) को लगभग 3500 स्क्रींस पर रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 ने डबल डिजिट ओपनिंग ली है। सैकनिल्क वेबसाइट के अर्ली इस्टीमेट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन लगभग 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
अक्षय की पिछली फिल्मों के मुकाबले फर्क ज्यादा नहीं है। इस साल रिलीज हुई उनकी अन्य फिल्मों से तुलना करें तो जॉली एलएलबी 3 की ओपनिंग तीसरे स्थान पर है। हाउसफुल 5 ने सबसे ज्यादा 24.35 करोड़ की ओपनिंग ली थी। वहीं, स्काय फोर्स ने पहले दिन 15.30 करोड़ और केसरी चैप्टर 2 ने 7.84 करोड़ पहले दिन जमा किये थे।
जॉली एलएलबी 2 के आसपास रही ओपनिंग
बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 के सामने कोई बड़ा कॉम्पिटीशन भी नहीं है। ऐसे में फिल्म से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। जॉली एलएलबी से बेहतर ओपनिंग अक्षय कई बार दे चुके हैं।
सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइजी है। अरशद वारसी के साथ शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। 2017 में रिलीज हुई फिल्म ने 13.20 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
यह भी पढ़ें: Movies This Friday: जॉली ‘एलएलबी 3’ समेत इस शुक्रवार सिनेमाघरों रिलीज होंगी ये 8 फिल्में, पढ़ें पूरी लिस्ट
2025 के टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शंस
जॉली एलएलबी 3 इस साल रिलीज हुई फिल्मों के टॉप 10 ओपनिंग कलेक्शंस में 9वें पायदान पर आ गई है। इसने सनी देओल की फिल्म जाट को टॉप 10 की लिस्ट से बाहर धकेल दिया है।
1- छावा- 33.10 करोड़
2- वॉर 2- 29 करोड़
3- सिकंदर- 27.50 करोड़
4- हाउसफुल 5- 24.35 करोड़
5- सैयारा- 22 करोड़
6- रेड 2- 19.71 करोड़
7- स्काय फोर्स- 15.30 करोड़
8- बागी 4- 13.20 करोड़
9- जॉली एलएलबी 3- 12.50 करोड़
10- सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़