Kalki 2898 AD पार्ट 2 से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने शुरू की ‘किंग’ की शूटिंग, तेलुगु फिल्म के मेकर्स को दिया जवाब?

Deepika Padukone begins King shoot. Photo- Instagram

मुंबई। Deepika Padukone in King: दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार तेलुगु साइ-फाइ फ्यूचरिस्टिक फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से निकाले जाने को लेकर खबरों के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। संदीप रेड्डी वंगा की स्पिरिट के बाद लगातार यह दूसरी फिल्म है, जिससे दीपिका ने दूरी बना ली है। संयोग से दोनों फिल्मों के लीड एक्टर प्रभास हैं।

दीपिका के ये फिल्में छोड़ने के पीछे जो वजह बताई जा रही है, वो है उनकी हाइ डिमांड्स। फीस से लेकर सुविधाओं तक। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है। कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने 18 सितम्बर को सोशल मीडिया के जरिए दीपिका को बाहर करने की जानकारी दी थी।

दीपिका ने शुरू की किंग की शूटिंग

नखरों और मांगों की चर्चा के बीच दीपिका ने शुक्रवार रात एक ऐसा संदेश लिखा, जिसे कल्कि 2898 एडी के निर्माताओं और उनके ट्रोल्स के लिए जवाब माना जा रहा है। इस पोस्ट के मुताबिक, दीपिका ने शाह रुख खान के साथ किंग की शूटिंग शुरू कर दी है और उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है।

एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक-दूसरे में गुंथे दो हाथ नजर आ रहे हैं। सम्भवत: एक शाह रुख का हाथ है और दूसरा दीपिका का।

इसके साथ उन्होंने लिखा- लगभग 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग करते समय उन्होंने मुझे जो सबसे पहले सबक सिखाया था, वो है- किसी फिल्म को बनाने का अनुभव और जिन लोगों के साथ आप फिल्म बना रहे हैं, वो फिल्म की कामयाबी से कहीं ज्यादा मायने रखता है।

मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं और तब से अपने हर फैसले में मैंने इसका पालन किया है। और शायद यही वजह है कि हम अपनी छठी फिल्म साथ में बना रहे हैं। इसके साथ दीपिका ने किंग, डे वन हैशटैग लिखे है। साथ ही, शाह रुख और सिद्धार्थ आनंद को टैग किया है। सिद्धार्थ किंग के निर्देशक हैं।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के सीक्वल से दीपिका पादुकोण की छुट्टी, प्रोडक्शन हाउस ने कहा- कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म के लिए…

ओम शांति ओम के बाद दीपिका ने शाह रुख के साथ चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान में काम किया है।

दीपिका पादुकोण का ट्रोल्स को जवाब

दीपिका ने अपने इस मैसेज से इशारों में ही सही, मगर उन ट्रोल्स को जवाब दे दिया है, जो उनकी कथित मांगों के लिए क्रिटिसाइज कर रहे थे।

दिलचस्प पहलू यह है कि दीपिका ने जैसे ही स्पिरिट छोड़ी, इसके कुछ वक्त बाद उन्होंने अल्लू अर्जुन की एटली निर्देशित फिल्म ज्वाइन करने की सूचना दी, जिसका वीडियो भी जारी किया। अब, जैसे ही कल्कि 2898 एडी छोड़ने की खबर आई, दीपिका ने किंग की शूटिंग शुरू करने जी सूचना जारी की है।