मुंबई। Kantara Chapter 1 Trailer: इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज में अब ज्यादा वक्त नहीं है। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लिहाजा, इसका प्रमोशन भी अब रफ्तार पकड़ रहा है और जल्द ही इसके ट्रेलर का इंतजार खत्म होने वाला है।
कांतारा चैप्टर 1 पैन इंडिया फिल्म है, लिहाजा कन्नड़ के अलावा यह फिल्म साउथ की अन्य भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। लिहाजा, ट्रेलर भी अलग-अलग भाषाओं में आएगा।
22 सितम्बर को आएगा कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर
हिंदी ट्रेलर को लॉन्च करने की जिम्मेदारी हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार ऋतिक रोशन को दी गई है। फिल्म के निर्देशक और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने इसको लेकर एक पोस्ट एक्स पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ट्रेलर 22 सितम्बर को 12 बजकर 45 मिनट पर रिलीज किया जाएगा।
ऋषभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- जब प्रकृति की शक्तियां सुपर स्टार की ज्वाला से मिलेंगी। कांतारा चैप्टर 1 का हिंदी ट्रेलर अद्भुत ऋतिक सर रिलीज करेंगे। जितने लीजेंड्स, उतनी भाषाएं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2: डब फिल्में मत कहिए साहब! अब हिंदी सिनेमा के सूरमाओं को धूल चटा रहीं साउथ मूवीज
फिल्म का तमिल ट्रेलर शिव कार्तिकेयन, मलयालम ट्रेलर पृथ्वीराज सुकुमारन और तेलुगु ट्रेलर प्रभास द्वारा रिलीज किया जाएगा।
कांतारा चैप्टर 1 को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। मेकर्स फिल्म को आइमैक्स में भी बड़े पर्दे पर उतारेंगे, ताकि दर्शकों को फिल्म की विशालता और भव्यता महसूस करने का मौका मिले। ऋषभ ने इसकी जानकारी नये पोस्टरों के साथ 18 सितम्बर को साझा की थी।
2 अक्टूबर को कांतारा चैप्टर 1 का मुकाबला हिंदी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से होगा, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाया है और शशांक खेतान ने निर्देशित किया है। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में हैं।
होम्बले फिल्म्स के साथ फिल्म कर रहे हैं ऋतिक
वैसे, ऋतिक रोशन भी होम्बले फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं। मई में प्रोडक्शन हाउस ने इस साझेदारी को घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी। होम्बले ग्रुप की पोस्ट में ऋतिक का स्वागत करते हुए लिखा गया था- सब उन्हें ग्रीक गॉड कहते हैं। उन्होंने दिलों पर राज किया है। हदों को तोड़ा है और हम जानते हैं कि वो कितने अद्भुत हैं।
हम एक साझेदारी के लिए होम्बले फिल्म्स में ऋतिक रोशन का स्वागत करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जिससे बनने में सालों लग जाते हैं। एक ऐसी कहानी, जिसके लिए धैर्य, भव्यता और गौरव चाहिए। जहां गहराई और कल्पना का मेल देखने को मिलेगा।
ऋतिक की पिछली फिल्म वॉर 2 है, जिसमें एनटीआर जूनियर ने पैरेलल लीड रोल निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली थी। होम्बले फिल्म्स के साथ ऋतिक का किसी दक्षिण भारतीय फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ पहली साझेदारी है।