मुंबई। The Great Indian Kapil Show 3 Finale: स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी चैट शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन का आखिरी एपिसोड आज शनिवार को स्ट्रीम किया जाएगा। शो के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार खास मेहमान बनेंगे। शो खिलाड़ी के एक्शन और स्टंट्स के नाम रहेगा।
तीसरे सीजन का आखिरी एपिसोड
शो में एक बार फिर कपिल और अक्षय के बीच जबरदस्त ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। अक्षय अकेले ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं, जिनके सामने कपिल की बोलती सच में बंद हो जाती है। कपिल के हर एक जोक का अक्षय का तीन गुना ताकतवर जवाब देते हैं।
शो में डायरेक्टर महेश भट्ट और अब्बास मस्तान अक्षय के दुस्साहसिक कारनामों को याद करेंगे कि कैसे उन्होंने चेहरे पर शिकन लाये बिना जोखिमभरे स्टंट्स अंजाम दिये, जबकि सेट पर हर कोई दम साधे खड़ा था। शो में अक्षय कहते हैं कि वो खुद को एक स्टंटमैन के तौर पर पहले देखते हैं, एक्टर बाद में।
कॉमेडी शो में अक्षय अपने उन स्टंटमैनों से रू-ब-रू करवाएंगे, जिनके साथ सालों से स्टंट करते आ रहे हैं। अक्षय कहते हैं- मेरे लिए असली हीरो ये हैं। इनकी वजह से मेरा करियर है। स्टंटमैन बताते हैं कि अक्षय ने उनके लिए बहुत किया है। सालों से उनके लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम वो खुद भरते आ रहे हैं और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगने देते।
यह भी पढ़ें: OTT Releases (15-21 September): इस हफ्ते आर्यन खान का ओटीटी डेब्यू और काजोल का कमबैक
शो में अक्षय सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा के साथ भी जमकर मस्ती करेंगे। द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 का फिनाले एपिसोड 20 सितम्बर को रात 8 बजे स्ट्रीम किया जा सकेगा।
तीसरे सीजन में 14 एपिसोड्स
तीसरे सीजन की शुरुआत सलमान खान के साथ हुई थी। इस सीजन में 13 एपिसोड्स आ चुके हैं। फिनाले को मिलाकर 14 एपिसोड्स हो जाएंगे। शो में मेट्रो… इन दिनों, सन ऑफ सरदार 2 और परम सुंदरी फिल्मों का प्रमोशन हुआ।
फिल्मी सितारों के अलावा इस बार कुछ प्रमुख पॉडकास्टर, स्टार्ट अप के ओनर्स, क्रिकेटर्स, म्यूजिक डायरेक्टर्स, पॉलिटिशियंस शो का हिस्सा बने।