Drishyam 3: आगे बढ़ेगी जॉर्जकुट्टी की कहानी, नवरात्र के पहले दिन मोहनलाल ने शुरू की दृश्यम 3 की शूटिंग

Drishyam 3 shoot begins. Photo- X

मुंबई। मलयलाम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को हाल ही में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद मोहनलाल ने अपनी बहुचर्चित फिल्म फ्रेंचाइजी दृश्यम के तीसरे भाग की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में मोहनलाल एक बार फिर जॉर्जकुट्टी के किरदार में वापसी कर रहे हैं।

क्राइम थ्रिलर दृश्यम के निर्देशन जीतू जोसेफ हैं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी को लिखा भी है। हिंदी में इस फिल्म के रीमेक में अजय देवगन मोहनलाल वाला किरदार निभाते हैं। इसके दो भाग आ चुके हैं। नवरात्र के पावन पर्व पर मोहनलाल ने शूटिंग शुरू करने की घोषणा की और तस्वीरें साझा कीं।

इन तस्वीरों में फिल्म के मुहूर्त की झलक दिखाई गई है। मोहनलाल ने तस्वीरों के साथ लिखा- जॉर्जकुट्टी के संसार को एक बार फिर जीवित कर रहे हैं। आज पूजा के साथ दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award: मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल को मिलेगा 2023 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

दृश्यम की कहानी अनाथ और बेहद कम पढ़े-लिखे मगर शातिर जॉर्जकुट्टी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राजक्कड में अपने परिवार के साथ रहता है। पहले भाग में दिखाया गया था कि जॉर्जकुट्टी की पत्नी और बेटी के हाथों एक पुलिस अधिकारी के बेटे का कत्ल हो जाता है।

कई भाषाओं में बने हैं रीमेक

केबिल कनेक्शन का बिजनेस करने वाला जॉर्जकुट्टी इस कत्ल को कैसे छिपाता है और पुलिस के हर कदम को एडवांस में एंटिसिपेट करके अपने परिवार को बचाता है, यही दृश्यम की कहानी की जान है।

दूसरे भाग में कत्ल का केस दोबारा खुलने पर जॉर्जकुट्टी एक बार फिर अपने परिवार को बचाने के लिए चालें चलता है। इन दो भागों के सस्पेंस और थ्रिलर के कारण तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

दृश्यम के हिंदी के अलावा कई अन्य देसी-विदेशी भाषाओं में भी रीमेक बने हैं। यहां तक कि कोरियन भाषा में भी इसके रीमेक की घोषणा हुई थी। कोरियन में रीमेक होने वाली दृश्यम पहली भारतीय फिल्म होगी।

फिल्म में मीना, जॉर्जकुट्टी की पत्नी रानी कुट्टी, अनसिबा हसन जॉर्ज और रानी की बड़ी बेटी, एस्थर अनिल जॉर्ज और रानी की छोटी बेटी और आशा शरत आइपीएस अधिकारी के किरदार में हैं, जिसके बेटे का कत्ल होता है।

दृश्यम 3 का हिंदी रीमेक मलयालम फिल्म की रिलीज के बाद आएगा।