OTT Releases (22-28 September): सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, घाटी… इस वीकेंड घर बैठे उठाइए इन फिल्मों और सीरीज का लुत्फ

मुंबई। OTT Releases (22-28 September): यह वीकेंड धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते हिंदी और अन्य भाषाओं की मजेदार फिल्में और सीरीज आ रही हैं। इनमें से कुछ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर उतरी हैं। अगर, इन्हें थिएटर में नहीं देख सके तो फिकर नॉट, क्योंकि ओटीटी पर आराम से कभी भी देख सकते हैं।

इस हफ्ते की सबसे अहम हिंदी रिलीज काजोल और ट्विकंल खन्ना का सेलिब्रिटी चैट शो है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम कलाकार आकर मस्ती और मजाक करेंगे। आमिर खान और सलमान खान से लेकर वरुण धवन और विक्की कौशल शो का हिस्सा बनेंगे।

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत-तृप्ति की धड़क 2 ओटीटी पर आ चुकी हैं। अनुष्का शेट्टी की घाटी भी इस हफ्ते ओटीटी पर आ गई है।

जिओ हॉटस्टार पर ‘Tulsa King’ का सीजन 3 आ चुका है। सिल्वेस्टर स्टैलोन अभिनीत यह सीरीज एक अपराधी की कहानी है, जो अपहरण के बाद अपने साम्राज्य को विस्तार देता है, जिसमें सैमुअल एल जैक्सन जैसे नए किरदार जुड़ते हैं।

मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया सीजन 2

रिलीज डेट: 22 सितम्बर

जॉनर: रिएलिटी शो

प्लेटफॉर्म: सोनीलिव

भाषा: हिंदी

यह भी पढ़ें: OTT Releases (15-21 September): इस हफ्ते आर्यन खान का ओटीटी डेब्यू और काजोल का कमबैक

तुलसा किंग सीजन 2

रिलीज डेट: 22 सितम्बर

जॉनर: गैंगस्टर सीरीज

प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार

भाषा: अंग्रेजी

सुंदरकांड

रिलीज डेट: 23 सितम्बर

जॉनर: ड्रामा फिल्म

प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार

भाषा: तेलुगु

होटल कॉस्टिएरा

रिलीज डेट: 24 सितम्बर

जॉनर: एक्शन एडवेंचर सीरीज

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

भाषा: अंग्रेजी

द गेस्ट

रिलीज डेट: 24 सितम्बर

जॉनर: ड्रामा सीरीज

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: स्पेनिश

हाउस ऑफ गिनेस

रिलीज डेट: 25 सितम्बर

जॉनर: हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: अंग्रेजी

टू मच विद काजोल एंड ट्विकंल

रिलीज डेट: 25 सितम्बर

जॉनर: सेलिब्रिटी चैट शो

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

भाषा: हिंदी

वेवार्ड

रिलीज डेट: 25 सितम्बर

जॉनर: मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: अंग्रेजी

एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3

रिलीज डेट: 25 सितम्बर

जॉनर: साइ फाइ थ्रिलर

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: जापानी

जनावर

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: ड्रामा सीरीज

प्लेटफॉर्म: जी5

भाषा: हिंदी

मैन्टिस

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: एक्शन थ्रिलर फिल्म

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: कोरियन

ओडम कुथीरा चड्डुम कुथीरा

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: मलयालम

रूथ एंड बोआज

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: ड्रामा, रोमांस फिल्म

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: अंग्रेजी

फ्रेंच लवर

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: रोमांस कॉमेडी फिल्म

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: फ्रेंच

धड़क 2

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: लव स्टोरी

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: हिंदी

सन ऑफ सरदार 2

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: कॉमेडी ड्रामा

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: हिंदी

घाटी

रिलीज डेट: 26 सितम्बर

जॉनर: एक्शन

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

भाषा: तेलुगु