National Film Awards: शाह रुख खान को मिला करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, भावुक हुईं बेगम गौरी खान

Gauri writes emotional note as Shah Rukh gets first national award. Photo- Instagram

मुंबई। National Film Awards: मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (2023) में सभी विजेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शाह रुख खान को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में अपने करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

किंग खान को मिले इस अवॉर्ड के बाद उनकी पत्नी गौरी खान ने एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया में लिखी।

गौरी ने सोशल मीडिया में लिखा नोट

गौरी ने पुरस्कार के लिए तैयार शाह रुख की फोटो शेयर करके लिखा- क्या सफर रहा है शाह रुख। नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई।

तुम इसके हकदार हो। यह सालों की मेहनत और समर्पण का सिला है। अब मैं इस अवॉर्ड के लिए एक खास जगह डिजाइन कर रही हूं। बता दें, गौरी फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, ’12th फेल’ बेस्ट फिल्म

शाह रुख को यह पुरस्कार उनकी फिल्म जवान के लिए दिया गया है, जिसे एटली ने निर्देशित किया था। यह शाह रुख की होम प्रोडक्शन फिल्म है, जिसकी निर्माता गौरी खान हैं।

दीवाना से किया था डेब्यू

शाह रुख के फिल्मी सफर के बारे में सब जानते हैं। वो मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और अस्सी के दौर में थिएटर और टीवी सीरियलों के बाद नब्बे की शुरुआत में उन्होंने दीवाना फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल्स में थे, जबकि शाह रुख सपोर्टिंग एक्टर थे। शाह रुख ने इस फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था।

शाह रुख ने अपने अभिनय के लिए दर्जनों पुरस्कार जीते हैं। वो सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर भी हैं। बेस्ट एक्टर कैटेगरी में शाह रुख ने कुल 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं। दिलचस्प बात यह है कि बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल में भी शाह रुख अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स कैटेगरी में उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं।

2023 में शाह रुख की तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी आई थीं। तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। शाह रुख फिलहाल किंग की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आर्यन खान की डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में शाह रुख कैमियो में नजर आये थे।