The Game You Never Play Alone Trailer: वर्चुअल वर्ल्ड और रियल लाइफ के बीच रोमांचक जंग, जानें- कब रिलीज होगी सीरीज?

Tamil Series The Game trailer out. Photo- Netflix

मुंबई। मनोरंजन के लिए गेम खेले जाते हैं, लेकिन साचिए गेम में आपकी हर चाल का असर वास्तविक जीवन पर पड़ने लगे तो क्या होगा? तमिल सीरीज द गेम यू नेवल प्ले अलोन का ट्रेलर वर्चुअल वर्ल्ड और रियल लाइफ के बीच इसी कनेक्शन और खतरे को दिखाता है।

इस सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि निर्देशक राजेश एम सेल्वा हैं। सीरीज का लेखन दीप्ति गोविंदराजन और सेल्वा ने कार्तिक बाला के साथ किया है।

वर्चुअल वर्ल्ड VS रियल लाइफ

थ्रिलर सीरीज दिखाती है कि जब तकनीक काबू से बाहर हो जाती है तो इसका असर जीवन के गर पहलू पर पड़ता है- परिवार, आपसी रिश्ते सब उलझने लगते हैं। सीरीज सवाल छोड़ती है कि जब आभासी और असली दुनिया के बीच फर्क मिट जाए तो किस पर यकीन करें किस पर नहीं?

द गेम में श्रद्धा श्रीनाथ लीड रोल में हैं और यह उनका ओटीटी डेब्यू है। उनके साथ संतोष प्रताप, चांदनी, श्यामा हरिणी, बाला हसन, सुभाष सेल्वम, विविया संत, धीरज और हेमा प्रमुख किरदारों में हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Releases (22-28 September): काजोल-ट्विंकल खन्ना की शरारतें, सिल्वेस्टेर स्टैलोन का एक्शन, देखिए इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

गेम डेवलपर के रोल में हैं श्रद्धा

सीरीज को लेकर श्रद्धा ने कहा- उनका किरदार एक आत्मनिर्भर महिला का है, जो गेम डेवलपर है। यह किरदार निभाना रोमांचक होने के साथ मुश्किल भी था। यह ऐसा किरदार है, जो अपनी ही रचाई दुनिया में फंस जाता है और इससे बचना नामुमकिन है। इसे निभाना चुनौतीपूर्ण रहा।

राजेश इस सीरीज के हर एक फ्रेम में एक गहराई लेकर आये हैं और उन्होंने इस सफर को यादगार बना दिया।

The Game. (L to R) Santhosh Prathap as Anoop, Shraddha Srinath as Kavya in The Game. Cr. Courtesy of Netflix © 2025

डायरेक्टर राजेश ने कहा कि द गेम के जरिए मैं यह दिखाना चाहता था कि जिस दुनिया में हम रहते हैं और जो हम बनाते हैं, दोनों को बेहद कमजोर रेखा अलग करती है। इसमें कई जॉनर गूंथे गये हैं। यह रोमांचक सीरीज है, जिसमें फैमिली ड्रामा और रिश्तों की उलझन देखने को मिलेगी।

आज की दुनिया इतनी कनेक्टेड है कि कुछ भी सिर्फ वर्चुअल नहीं रहता। स्क्रीन पर जो नजर आ रहा है, वो हकीकत में बदल सकता है। जाहिर है, अगर ऐसा हुआ तो उसके दुष्परिणाम भी होंगे, जिन्हें काबू नहीं किया जा सकता। सच नकाब के पीछे छिपा रहता है। उस सच का सामना करना ही इस कहानी की असली ताकत है।

आभासी और असली दुनिया के बीच यह रोमांचक जद्दोजहद दर्शक 2 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।