मुंबई। Thamma Trailer: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। स्त्री में चुड़ैल, भेड़िया में भेड़िया मानव और मुंज्या में ब्रह्मराक्षस की कहानी दिखाने के बाद दर्शकों को इस बात का इंतजार था कि थामा में हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स क्या मोड़ लेगा।
वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना
शुक्रवार को मेकर्स ने यह इंतजार खत्म तक दिया और थामा की विषयवस्तु सामने आ गई है। थामा वैम्पायर फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना का किरदार इंसान से वैम्पायर बन जाता है और उसके फैंग्स निकल आते हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी थामा के रोल में हैं, जो सदियों पुराना बेताल यानी वैम्पायर है।
रश्मिका मंदाना भी वैम्पायर हैं और आयुष्मान का लव इंट्रेस्ट बनी हैं। फिल्म में परेश रावल, आयुष्मान के पिता के किरदार में हैं। फैसल मलिक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं, जो आयुष्मान के केस की जां करता है। ट्रेलर में इस कहानी को एक हजार साल पुराने लीजेंड की वापसी बताया गया है।
यह भी पढ़ें: OTT Releases (22-28 September): सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, घाटी… इस वीकेंड घर बैठे उठाइए इन फिल्मों और सीरीज का लुत्फ
थामा से एक मुलाकात के बाद आयुष्मान का शरीर बदलने लगता है। उसे सूरज की रोशनी परेशान करने लगती है। आंखों में लाल घेरे बन जाते हैं और काटने वाले दांत नुकीले और लम्बे हो जाते हैं। उस पर किसी भी हथियार का असर नहीं होता।
रश्मिका मंदाना का किरदार रहस्यमयी है, जिसकी वजह से आयुष्मान की जान भी खतरे में पड़ सकती है। ट्रेलर में हॉरर से ज्यादा कॉमेडी है। ‘लप्पू सा सचिन’ वाली लाइन का संवादों में इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर में भेड़िया की झलक भी दिखाई गई है। नोरा फतेही का स्पेशल डांस नम्बर भी है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
थामा दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। दिनेश विजन और अमर कौशिक ने इसका निर्माण किया है। फिल्म का लेखन नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने किया है।