Billionaires’ Bunker Review: परमाणु युद्ध, बंकर में बंद अरबपति और 900 मिलियन यूरो का चूना, दिमाग हिला देगी नेटफ्लिक्स की यह सीरीज

Billionaires Bunker Review. Photo- Instagram
वेब सीरीज: बिलियनरेज बंकर(Billionaires'Bunker) 
जॉनर: क्राइम, हाइस्ट, ड्रामा 
कलाकार: मिरेन इबरगुरेन,पाउ साइमन, एलिसिया फाल्को आदि। 
निर्देशक: JeColmenar,David Barrocal, José Manuel Cravioto
क्रिएटर: मैक्स पीना 
अवधि: 8 एपिसोड्स (45-70 मिनट) 
वर्डिक्ट: ***1/2 (साढ़े तीन स्टार)

मनोज वशिष्ठ, मुंबई। दुनिया खत्म होने वाली हो तो अरबपति खुद को बचाने के लिए दौलत लुटाने को तैयार हो जाएंगे, मगर जब यह पता चले कि जिस डर से उन्होंने खुद को जमीन के लगभग 300 फुट नीचे महफूज समझ लिया, वो डर एआई का बनाया हुआ महज एक मायाजाल है तो सोचिए क्या होगा।

नेटफ्लिस पर कुछ साल पहले आई स्पेनिश हाइस्ट सीरीज मनी हाइस्ट ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। लोग प्रोफेसर के दीवाने हो गये थे। मनी हाइस्ट के क्रिएटर एलेक्स पीना अब नेटफ्लिक्स पर नई सीरीज बिलियनेरेज बंकर (स्पेनिश में El Refugio Atomico) लेकर आये हैं।

इस सीरीज 19 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, मगर आर्यन खान की डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के शोर में दबकर रह गई। इस सीरीज को प्रमोट करने के फेर में प्लेटफॉर्म ने भी बिलियनरेज बंकर को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।

अगर, आपने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड देख ली हो और इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया में हो रही चर्चाओं की अतिरेकता से ऊब रहे हों तो अब बिलयनेरज बंकर देख लीजिए।

मनी हाइस्ट की तर्ज पर बनाई गई इसी सीरीज में रोमांच और ट्विस्ट्स एंड टर्न्स भरपूर मात्रा में हैं। सीरीज देखते-देखते आपको समझ में आएगा कि इसका कथा, पटकथा, विषयवस्तु भले ही बिल्कुल अलग है, मगर रूह वही है। शुरू में थोड़ा धैर्य रखना होगा, मगर उसके बाद सीरीज का रोमांच आपको उठने नहीं देगा।

यह भी पढ़ें: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज The Bads Of Bollywood में रणबीर कपूर के दृश्य पर क्यों मचा बवाल? पढ़िए ये रिपोर्ट

क्या है कहानी?

दुनिया पर परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में यूरोप की एक टेक कम्पनी ने अमीरों के लिए फिलीपिंस में एक झील के 275 फुट नीचे तकनीकी रूप से बेहद उन्नत और आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित बंकर बनाया है, जिसमें 200 लोग अगले 10 सालों तक सरवाइव कर सकते हैं।

जब परमाणु युद्ध की नौबत आती है तो जितने भी बिजनेस टाइकूनों ने बंकर में अपने लिए अपार्टमेंट बुक करवाये थे, वो कम्पनी के बुलावे पर वहां पहुंच जाते हैं। हालांकि, कहानी के केंद्र में मैक्स है, जो अपनी गर्लफ्रेंड की कार हादसे में मौत के केस में तीन साल जेल की सजा काटकर लौटा है और जेल से निकलते ही परिवार के साथ बंकर में पहुंच गया है।

बंकर में मैक्स की मृत गर्लफ्रेंड का परिवार भी है, जो मैक्स को हादसे का जिम्मेदार मानता है और उससे नफरत करता है, क्योंकि वो नेश में कार चला रहा था। बंकर के बंद माहौल में इन परिवारों के आपसी संबंध बनते-बिगड़ते हैं, मगर पूरी कहानी यह नहीं है।

दरअसल, यह बंकर एक बहुत बड़ी साजिश है, जिसकी मास्टरमाइंड मिनर्वा है, जो कभी स्ट्रक्चरल और सिविल इंजीनियर थी और अपने टेक जीनियस भाई जीरो के साथ मिलकर बंकर की आड़ में अल्ट्रा रिच लोगों को लूटने की योजना बनाती है। वो यह सब कैसे अंजाम देती है, यही इस सीरीज की असली कहानी है।

कैसी है कहानी और स्क्रीनप्ले?

बिलियनरेज बंकर की कहानी मनी हाइस्ट से अलग है, मगर स्क्रीनप्ले का स्ट्रक्चर वैसा ही है। जिस तरह मनी हाइस्ट में स्पेन के सबसे बड़े बैंक को लूटने का फूलप्रूफ प्लान प्रोफेसर बनाता है, यहां बंकर बनाकर अमीरों को लूटने की योजना मिनर्वा बनाती है।

प्रोफेसर की तरह अपने साथियों के साथ वो हर एक सम्भावना, आशंका और सम्भावित घटनाओं को पहले से आंककर उनका समाधान प्लान में शामिल करती है। स्क्रीनप्ले इन दोनों ट्रैक्स को साथ लेकर चलता है। बंकर के अंदर हो रही घटनाओं के साथ फ्लैशबैक के जरिए प्लानिंग को दिखाया जाता है।

पहले एपिसोड की शुरुआत मैक्स के नैरेशन के साथ शुरू होती है, जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड एन फाल्कन के बारे में बताते हुए कार दुर्घटना और जेल में हुईं घटनाओं के बारे में बताता है। जेल में उस पर किया गया टॉर्चर उसे मजबूत और ताकतवर बनाता है।

बंकर में पहुंचने के बाद असली ड्रामा शुरू होता है। सभी प्रमुख किरदारों के बीच रिश्तों के समीकरण बदलते हैं। पुराने राज खुलते हैं। साजिशें होती हैं। यह सबस कथ्य के रोमांच को बढ़ाते हैं और कहानी में ट्विस्ट लेकर आते हैं। मैंक्स और एन की छोटी बहन आसिया के बीच समीकरण दिलचस्प है। हर किरदार का एक आर्क है, जो शुरू से आखिरी एपिसोड तक बदलता है।

मिनर्वा किस तरह अरबपति गिलरमो फाल्कन को 900 मिलियन डॉलर का चूना लगाती है, इसका सस्पेंस बांध रखता है। सीरीज का हाइ प्वाइंट है कि मिनर्वा किस तरह बंकर के अंदर बंद लोगों को यकीन दिलाती है कि बाहर परमाणु युद्ध में दुनिया खत्म हो गई है। यह दृश्य बेहतरीन हैं और दर्शक को पकड़कर रखते हैं।

मिनर्वा यह सब क्यों कर रही है, इसकी बैक स्टोरी भी सीरीज में फ्लैश बैक के जरिए दिखाई गई है। सीरीज कुछ जगहों पर धीमी महसूस होती है, खासकर वहां जहां रिश्तों की उलझनें दिखाते हैं। हालांकि, उसकी भरपाई अगले दृश्यों में कर दी जाती है।

आखिरी एपिसोड में मैक्स आसिया की मदद से बंकर से बाहर निकल जाता है और तब तक दर्शक इस कदर डूब चुका होता है कि उसे सीरीज का इस बिंदु पर आकर खत्म होना अखरता है।

बिलियनरेज बंकर का पहला सीजन जहां खत्म हुआ है, वहां से दूसरा सीजन आना पक्का है। बस नेटफ्लिक्स की घोषणा का इंतजार है।

कलाकारों ने किया बेहतरीन काम

सीरीज की स्टार कास्ट ने अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है। हर किरदार में कलाकार फिट होता है। मैक्स के रोल में पाउ साइमन मासूम के साथ सख्त दिखते हैं। आसिया फाल्कन के किरदार में एलिसिया फाल्को जंचती हैं।

मनी हाइस्ट के प्रोफेसर जैसी मिनर्वा के किरदार में मिरेन इबरगुरेन ने बढ़िया काम किया है। हालांकि, प्रोफेसर जैसी आदाकारी की बारिकयां उनमें कम नजर आती हैं और उनका ज्यादातर किरदार एकरूपता लिये हुए है।

सीरीज तकनीकी रूप से भी असर छोड़ती है। बंकर कें अंदर की जिंदगी असली सी लगती है। एआई रॉक्सन के जरिए बिजनेसमैनों का वर्जुअल क्लोन बनाकर उन्हें लूटने की यह कहानी क्राइम ड्रामा के शौकीनों के लिए बढ़िया सीरीज है, जो बीच-बीच में मनी हाइस्ट की फीलिंग देती है। सीरीज स्पेनिश और अंग्रेजी के साथ हिंदी डबिंग में भी उपलब्ध है।