मुंबई। Jolly LLB 3 Box Office Day 11: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक नहीं चल रही है। इस फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को देखते हुए ट्रेड को उम्मीद थी कि पहले हफ्ते में 100 करोड़ का नेट कलेक्शन तो कर ही लेगी।
जॉली एलएलबी 3 इस साल रिलीज हुई अक्षय की बाकी फिल्मों की तरह धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। रिलीज के 11 दिन बाद भी फिल्म 100 करोड़ के पड़ाव से कुछ करोड़ दूर है।
जॉली एलएलबी 3 के लिए क्यों अहम है दूसरा मंगलवार?
अब फिल्म के पास कलेक्शंस बढ़ाने के लिए मंगलवार और बुधवार का ही दिन है, क्योंकि गुरुवार (2 अक्टूबर) से कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज हो रही हैं। इन दोनों फिल्मों के आने से जॉली एलएलबी 3 की कमाई पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा।
ज्यादा खतरा कांतारा चैप्टर 1 से है, जिसको लेकर काफी हाइप है और इसके मेकर्स भी हिंदी वर्जन को प्रमोट करने में जीन-जान से जुटे हैं। कन्नड़ फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Day 3: ओपनिंग वीकेंड में जॉली ने जीता केस, Top 10 List में सातवें स्थान पर अक्षय-अरशद की फिल्म
इन दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले जॉली एलएलबी 3 सौ करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी। फिल्म 11 दिनों में 93.50 करोड़ नेट कलेक्शन करके अक्षय की केसरी 2 के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है, जिसनें 93.28 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जुटाये थे।
जॉली एलएलबी 3 को 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए अभी 6.50 करोड़ की जरूरत है। अगर, आज मंगलवार (ट्यूजडे ऑफर के कारण) को फिल्म 4 करोड़ नेट कलेक्शन कर लेती है तो फिर गुरुवार को 100 करोड़ का पड़ाव आसानी से छू लेगी। इसलिए, जॉली एलएलबी 3 के लिए आज का दिन बेहद अहम है।
पहले हफ्ते में 74 करोड़ की कमाई
सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघोरों में 19 सितम्बर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 12.50 करोड़ की ठीकठाक ओपनिंग ली और ओपनिंग वीकेंड में 53.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, पहले हफ्ते में फिल्म ने 74 करोड़ नेट जुटा लिये थे।
दूसरे वीकेंड में शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में उछाल आया, मगर पहले वीकेंड के मुकाबले 50 फीसदी कम रहा।
अक्षय की इस साल यह चौथी रिलीज है। सबसे ज्यादा कलेक्शन हाउसफुल 5 ने किया। मेकर्स का दावा है कि फिल्म 200 करोड़ के पार पहुंच गई। हालांकि, ट्रेड वेबसाइट इस दावे को सही नहीं मानतीं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म स्काय फोर्स है, जिसने 131 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।