Tere Ishk Mein Teaser: मुक्ति के इश्क में शंकर की तड़प की कहानी, धनुष-कृति सेनन की फिल्म का टीजर रिलीज

Tere Ishk Mein teaser out. Photo- Instagram

मुंबई। Tere Ishk Mein Teaser: तेरे इश्क में फिल्म से तमिल स्टार धनुष और निर्देशक आनंद एल राय रांझणा और अतरंगी रे के बाद तीसरी बार साथ आ रहे हैं। अगले महीने रिलीज हो रही फिल्म का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया है।

यह फिल्म शंकर और मुक्ति की कहानी है, जो हिंदी के साथ तमिल में भी रिलीज होगी, जिसमें मोहब्बत का रंग पहले से कहीं ज्यादा गाढ़ा हो गया।

क्या है टीजर की कहानी?

टीजर शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) के बीच प्यार की गहराई, धोखे और बिछड़ने की तड़प को दिखाता है, जब धनुष का किरदार कहता है- शंकर करे तेरे बेटा हो। तुझे भी पता चले, जो इश्क में मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं।

तेरे इश्क में की कहानी वाराणसी में सेट हैं। धनुष की पहली हिंदी फिल्म रांझणा की कहानी भी बनारस में ही दिखाई गई थी, जिसे आनंद एल राय ने निर्देशित किया था।

यह भी पढ़ें: Thamma Trailer: राजमा-चावल कैसे खाएंगे? वैम्पायर बनने के बाद मुश्किल में आयुष्मान खुराना, देखें थामा का मजेदार ट्रेलर

आनंद एल राय, भूषण कुमार और कलर येलो निर्मित फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है। हिमांशु शर्मा व नीरज यादव ने कहानी लिखी है। फिल्म में धनुष और कृति सेनन पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आ रहे हैं।

गानों के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जबकि अरिजीत सिंह ने आवाज दी है।

निर्देशक-निर्माता आनंद एल राय ने कहा, “इश्क सिर्फ समर्पण है, जो आपको भरता भी है, तोड़ता भी है और बदलता भी है।”

टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा, “तेरे इश्क में एक ऐसी प्रेम कहानी लेकर आ रही है जो गहरी भावनाओं से भरी है। पहली बार दर्शक धनुष और कृति को एक साथ देखेंगे, एक नई जोड़ी जो पर्दे पर दिल को छू लेने वाली है।

आनंद एल राय की नजरिया और ए आर रहमान का संगीत इसे ऐसा अनुभव बनाते हैं, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दिल में बना रहता है।”

कब रिलीज होगी फिल्म?

‘तेरे इश्क में’ 28 नवम्बर 2025 को दुनियाभर में हिंदी और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी।