पति राघव चड्ढा को ‘रागाय’ क्यों बुलाती हैं परिणीति चोपड़ा? यू-ट्यूब पर अपने Fake Talk Show में किया खुलासा

Parineeti Chopra interviews husband Raghav Chadha in her talk show. Photo- screenshot

मुंबई। Parineeti Chopra Fake Talk Show: प्रेग्नेंट परिणीति चोपड़ा ने पिछले दिनों अपने यू-ट्यूब चैनल को रिवाइव करने की घोषणा की थी, जिसका मजेदाद वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर साझा किया था। एक्ट्रेस ने अब फेक टॉक शो नाम का चैट शो शुरू किया है, जिसमें उनके पहले गेस्ट पति और सांसद राघव चड्ढा बने हैं।

राघव के साथ पॉडकास्ट में दिलचस्प निजी खुलासे

इस वीडियो में परिणीति राघव के साथ मजेदार बातें करती नजर आ रही हैं। इस बातचीत में परिणीति और राघव अपनी निजी जिंदगी की बातें भी साझा करते दिख रहे हैं। शो में परिणीति, राघव से पूछती हैं कि पहले आइ लव यू किसने बोला, जिसके जवाब में राघव कहते हैं- हम दोनों ने एक साथ बोला था।

परिणीति राघव के जवाब पर मुहर लगाते हुए पूरा किस्सा बताती हैं। परिणीति एक गुरुद्वारे जा रही थीं और गाड़ी में राघव के साथ फोन पर बातें कर रही थीं। इस बातचीत में दोनों ने एक-दूसरे को जीवन साथी के रूप में चुनने की पहल की थी।

परी बताती हैं कि उस दिन गुरुद्वारे में उन्हें दोनों हाथों में दो प्रसाद मिले थे, जैसे भगवान ने भी कहा कि तुम अब एक नहीं, दो हो रही हो। राघव कहते हैं कि उन्होंने इसकी फोटो भी उन्हें भेजी थी।

यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra Pregnant: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, कपल ने साझा की खुशखबरी

परिणीति, राघव को रागाय कहकर बुलाती हैं और इसके पीछे उन्होंने वजह का भी खुलासा किया। पॉडकास्ट में परी कहती हैं कि हमारे एक दोस्त का छोटा-सा बच्चा है, जो राघव नहीं बोल पाता और रागाय बोलता है। परी ने वहीं से रागाय पकड़ लिया और राघव काे पेटनेम रागाय दे दिया।

इसी पॉडकास्ट में राघव परिणीति के बारे में कहते हैं कि वो उनके और अपने परिवार में सबको हंसाती रहती हैं। बता दें, परिणीति इस प्रेग्नेंट हैं। 25 अगस्त को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। परिणीति और राघव ने पोस्ट में लिखा था कि हमारी नन्ही दुनिया आने वाली है।

पिछले साल शुरू किया था चैनल

परिणीति के यू-ट्यूब चैनल पर एक लाख 22 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और उनके वीडियोज को 2 करोड़ से अधिक व्यूज अभी तक मिल चुके हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल जुलाई में अपना चैनल शुरू किया था और अभी तक 15 वीडियोज पोस्ट किये हैं।