Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: पैनडेमिक के बाद वरुण धवन की दूसरी बेस्ट ओपनिंग, कांतारा 2 ने बिगाड़ा गणित?

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari box office collection day 1. Photo- X

मुंबई। Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: 2 अक्टूबर को रिलीज हुई वरण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने डबल डिजिट ओपनिंग ली है, जिसे मौजूदा परिप्रेक्ष्य में ठीक माना जा रहा है। हालांकि, इससे बेहतर ओपनिंग वरुण की फिल्में पहले ले चुकी हैं। मगर, इस बार कांतारा चैप्टर 1 की हाइप का असर वरुण की फिल्म पर पड़ा है।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जबकि निर्माता करण जौहर हैं। यह फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया की स्प्रिचुअल सक्सेसर कही जा रही है। फिल्म में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर फीमेल लीड हैं, जबकि रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल सहयोगी किरदारों में हैं।

SSKTK को मिली 10 करोड़ की ओपनिंग

निर्माताओं की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 10.11 करोड़ की ओपनिंग ली है। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर के सार्वजनिक अवकाश के चलते फिल्म को डबल डिजिट ओपनिंग मिली है।

अगर, वरुण की अन्य फिल्मों से तुलना करें तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी पैनडेमिक के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। पिछले साल आई एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन ने 11.25 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office: कन्नड़ से ज्यादा हिंदी में दिखा क्रेज, गांधी जयंती पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म को मिली धांसू ओपनिंग

मल्टीस्टारर फिल्मों में वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग कलंक है, जिसने 21.60 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दिलचस्प पहलू यह है कि बेबी जॉन और कलंक दोनों फ्लॉप रही थीं।

सोलो लीड रोल में वरुण की बेस्ट ओपनिंग जुड़वां 2 रही थी। 2017 में आई फिल्म ने 16.10 करोड़ पहले दिन कमाये थे। यह सलमान खान स्टारर जुड़वां 2 का रीमेक फिल्म थी।

कांतारा चैप्टर 1 ने लगाई सेंध

कन्नड़ फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की आंधी ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के बिजनेस में तगड़ी सेंध लगाई है। ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ने लगभग 19 करोड़ की ओपनिंग ली है। जाहिर है कि कन्नड़ फिल्म का हिंदी वर्जन ज्यादा दर्शक खींच रहा है।