Arbaaz Khan Daughter: 58 साल की उम्र में अरबाज खान दूसरी बार बने पिता, बीवी शूरा ने बेटी को दिया जन्म

Arbaaz Khan and Sshura Khan welcome their first child. Photo- Instagram

मुंबई। Arbaaz Khan Daughter: खान परिवार से खुशखबरी आई है। अरबाज खान 58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी शूरा ने बेटी को जन्म दिया है। अरबाज का पहली पत्नी मलायका अरोड़ा से बेटा अरहान है. जिसकी उम्र 23 साल है।

मलायका से तलाक के बाद अरबाज ने शूरा के साथ 2023 में शादी की थी। शूरा मेकअप आर्टिस्ट हैं।

भाइयों की संतानों में पहली बेटी

रिपोर्ट्स के अनुसार, शूरा 4 अक्टूबर को हिंदूजा अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जहां उन्होंने 5 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया। रविवार को अरहान और सोहेल खान ने अस्पताल जाकर शूरा और अरबाज से मुलाकात की।

खान परिवार में यह पहली बेटी है। अरबाज के छोटे भाई सोहेल खान के दो बेटे हैं। अगर, बहन के बच्चों को भी इसमें शामिल करें तो अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी एलीजेह है। वहीं, अर्पिता और आयुष की भी बेटी आयत है।

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif Pregnant: आ गई खुशखबरी, जिसका था इंतजार! कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने एनाउंस की प्रेग्नेंसी

2017 में मलायका से तलाक और 2023 में शूरा से शादी

हिंदी सिनेमा के वेटरन राइटर सलीम खान के मंझले बेटे अरबाज अभिनय के अलावा निर्माता और निर्देशक भी हैं। अरबाज का अभिनय करियर कुछ खास नहीं रहा। अलबत्ता, बतौर निर्देशक उन्होंने दबंग 2 से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

निर्माता के तौर पर भी अरबाज कई फिल्में बना चुके हैं। इसके अलावा चैट शोज भी करते हैं। उनकी पहली शादी मलायका के साथ 1998 में हुई थी। 2002 में बेटे अरहान का जन्म हुआ था। 2016 में उन्होंने और मलायका ने सेपरेशन की घोषणा की और 2017 में दोनों का तलाक हो गया।

इसके बाद अरबाज ने 2018 से 2023 तक जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया। जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद अरबाज का नाम शूरा से जुड़ा, जिसने सभी को चौंका दिया था। हालांकि, उन्होंने इस बार शादी करने में देर नहीं लगाई और 24 दिसम्बर 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंध गये।

अरबाज और शूरा की शादी बहन अर्पिता के बांद्रा स्थित आवास पर हुई थी। शादी में परिवार के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।