Haiwaan में अक्षय कुमार निभा रहे नेगेटिव रोल, FICCI Frames 2025 में खिलाड़ी ने किया खुलासा

Akshay Kumar with CM Devendra Fadanvis in FICCI Frames. Photo- screenshot

मुंबई। Akshay Kumar’s role in Haiwaan: अक्षय कुमार ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाये हैं। इनमें नेगेटिव रोल भी शामिल हैं। करियर की शुरुआत में उन्होंने अजनबी में नेगेटिव रोल निभाकर दिल जीते थे। रजनीकांत स्टारर 2.0 में भी अक्षय विलेन के रोल में नजर आये थे। अब एक बार फिर वो अपनी डार्क साइड दिखाने के लिए तैयार हैं।

अक्षय कुमार बने ‘हैवान’

प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म हैवान में अक्षय विलेन के रोल में दिखाई देंगे। फिक्की फ्रेम्स 2025 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत के दौरान खिलाड़ी ने इसका खुलासा किया। अक्षय ने कहा- मैं एक पिक्चर कर रहा हूं। उसका नाम ही है हैवान, लेकिन उसमें यह है कि मैं हार जाता हूं। अक्षय सीएम से पूछते हैं कि आपके हिसाब से रोल करने चाहिए?

इस पर फडणवीस कहते हैं कि बिल्कुल कर लेना चाहिए। आपके जैसे वर्सटाइल एक्टर को हर तरह का रोल करना चाहिए। एक सम्पूर्ण कलाकार को हर रोल करना चाहिए। हमने कई ऐसी फिल्में देखी हैं, जिनमें विलेन हीरो से हार जाता है, मगर हीरो से ज्यादा इम्पैक्ट छोड़ जाता है। मुझे लगता है आपको करना चाहिए, लेकिन ज्यादा फिल्में हीरो करके करनी चाहिए।

बातचीत नीचे वीडियो में सुनें:

यह भी पढ़ें: कोची में अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने शुरू की ‘हैवान’ की शूटिंग, 18 साल बाद साथ आये खिलाड़ी और अनाड़ी

अक्षय ने अपने फैसले पर कहा कि मुझे ऐसा लगा, नेगेटिव रोल भी करना चाहिए। इसलिए मैं कर रहा हूं। ज्यादातर फिल्मों में हीरो ही बनता हूं।

हैवान में अक्षय के साथ सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। दोनों कलाकार 17 साल एक साथ आ रहे हैं। अक्षय और सैफ की आखिरी फिल्म टशन है, जो 2008 में आई थी। इस फिल्म में करीना कपूर भी थीं।

हैवान की शूटिंग फिलहाल चल रही है। इसका एक शेड्यूल पूरा हो चुका है। हैवान का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और थेस्पियन फिल्म्स कर रहे हैं।

2025 में रिलीज हुईं 4 फिल्में

अक्षय की पिछली रिलीज फिल्म जॉली एलएलबी 3 है, जो सिनेमाघरों में चल रही है और 100 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी है। 2025 में अक्षय की यह चौथी फिल्म है। इससे पहले स्काय फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 रिलीज हुई थीं।