‘दैव के रूप की नकल करके आस्था का अपमान ना करें’, Kantara Chapter 1 के मेकर्स ने लोगों से की अपील

Kantara Chapter 1 Daiva getup controversy. Photo- Instagram

मुंबई। Kantara Chapter 1 Controversy: कन्नड़ सिनेमा की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ना सिर्फ सिनेमाघरों में शानदार कारोबार कर रही है, बल्कि इसने फैंस को भी गहराई से प्रभावित किया है। फिल्म को लेकर लोगों की भावनाओं का उबाल इस कदर है कि कुछ फैंस दैव का रूप धरकर सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

हालांकि, अब फिल्म के निर्माता होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया के जरिए उत्साहित फैंस से अपील की है कि दैव का रूप आस्था का प्रतीक है। इस रूप की नकल करके सार्वजनिक स्थलों पर घूमना भावनाओं को आहत कर सकता है।

होम्बेले फिल्म्स की अपील

मंगलवार को होम्बेले फिल्म्स ने एक्स पर एक लम्बा नोट पोस्ट करके अपनी चिंताओं को जाहिर किया और ऐसा ना करने की अपील की। नोट में कहा गया-

”सिनेमा प्रेमियों और दुनियाभर के दर्शकों के लिए,

दैवाराधने तुलुनाडु में, जो कर्नाटक का तटीय क्षेत्र है, आस्था और सांस्कृतिक गौरव का एक गहन प्रतीक है। हमारी फिल्में, कांतारा और कांतारा चैप्टर-1, इस भक्ति को सम्मानपूर्वक चित्रित करने और दैवों की महिमा का उत्सव मनाने के उद्देश्य से बनाई गई थीं।

हमने अथक प्रयास किया है, ताकि दैवाराधने के केंद्र में निहित गहन सम्मान और अटूट भक्ति का सम्मान किया जाए और सफलतापूर्वक तुलु भूमि के महत्व और विरासत को दुनिया के साथ साझा किया जाए।

हम बड़ी तादाद में सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के लिए गहराई से आभारी हैं। हालांकि, हमने देखा है कि कुछ व्यक्ति फिल्म से दैव पात्रों की नकल कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों तथा सभाओं में अनुचित व्यवहार में संलग्न हो रहे हैं।

दैवाराधने या दैव पूजा, जैसा कि हमारी फिल्म में दिखाया गया है, गहरी आध्यात्मिक परंपरा में निहित है और यह प्रदर्शन या आकस्मिक नकल के लिए नहीं है। ऐसे काम हमारी आस्था का ओछा दिखाते हैं और तुलु समुदाय की धार्मिक भावनाओं और आस्था को गहराई से आहत करते हैं।

इसलिए, होम्बले फिल्म्स जनता और दर्शकों से अपील करता है कि वे किसी भी ऐसे कृत्य से परहेज करें, जिसमें दैव व्यक्तित्वों की नकल, अनुकरण या तुच्छीकरण शामिल हो- चाहे सिनेमा हॉल में हो या सार्वजनिक स्थानों में।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Day 4: ओपनिंग वीकेंड में ‘कांतारा 2’ ने मचाई तबाही, रविवार को 200 करोड़ का पड़ाव पार

दैवाराधने की पवित्र प्रकृति को हमेशा बनाए रखना चाहिए। हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे इन चित्रणों के आध्यात्मिक महत्व को पहचानें और जिम्मेदारी से कार्य करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि हम जिस भक्ति का जश्न मनाना चाहते थे, उससे कभी समझौता ना किया जाए या हल्के में लिया जाए।

हम इस अमूल्य सांस्कृतिक विरासत की पवित्रता को संरक्षित करने में आपके निरंतर समर्थन और सहयोग की सराहना करते हैं।”

सोशल मीडिया में वीडियोज के बाद अपील

बता दें, फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया में ऐसे वीडियोज आये थे, जिनमें फैंस को दैव के गेटअप में सिनेमाघरों में घूमते हुए दिखाया गया था। इन वीडियोज पर फैंस बंट गये थे। कुछ ने इन प्रयासों को फिल्म की लोकप्रियता से जोड़कर तारीफ की तो कई ने इस ट्रेंड पर चिंता जाहिर की कि यह आस्थाओं को चोट पहुंचा सकता है।

कांतारा चैप्टर 1 गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और बेहतरीन कारोबार कर रही है। चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 200 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया। हिंदी में भी फिल्म खूब देखी जा रही है।

ऋषभ शेट्टी निर्देशित और अभिनीत फिल्म 2022 में आई कांतारा का प्रीक्वल है, जिसमें दैव की उत्पत्ति की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया ने अहम किरदार निभाये हैं।