मुंबई। Akshay Kumar Haiwaan Look: अक्षय कुमार ने मंगलवार को फिक्की फ्रेम्स में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने एक बड़ा खुलासा किया था कि अपनी अगली फिल्म हैवान में वो विलेन के किरदार में नजर आएंगे। बुधवार को उन्होंने अपने इस किरदार की पहली झलक पेश की। साथ ही बताया कि फिल्म की शूटिंग आखिरी दौर में पहुंच गई है।
अक्षय ने अपने लम्बे करियर में काफी प्रयोग किये हैं। शुरुआत एक्शन हीरो के तौर पर करके उन्होंने रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ फिल्में कामयाब रहीं। करियर के इस पड़ाव पर भी वो किरदारों के साथ प्रयोग कर रहे हैं।
‘हैवान’ में अक्षय कुमार बने हैवान
इसी के तहत अगली फिल्म हैवान में अक्षय का अलग रूप दिखेगा, जो एक विलेन का है। इस किरदार में भाव-भंगिमा की पहली झलक उन्होंने बुधवार को एक वीडियो के जरिए पेश की। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- हैवान का आखिरी शेड्यूल। क्या सफर रहा! इस किरदार ने मुझे कई मायनों में पुश किया, शेप दी और चौंकाया।
प्रियदर्शन सर का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। आपका सेट घर जैसा लगता है। और सैफ, उस हंसी-खुशी, सहजता और पर्दे पर आसान लगने वाले पलों के लिए शुक्रिया।
यह भी पढ़ें: Haiwaan में अक्षय कुमार निभा रहे नेगेटिव रोल, FICCI Frames 2025 में खिलाड़ी ने किया खुलासा
प्रियदर्शन के साथ कई फिल्में
हैवान, अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय सैफ के साथ 17 साल बाद रीयूनाइट हुए हैं। प्रियदर्शन के साथ अक्षय का लम्बा एसोसिएशन रहा है। अक्षय की अदाकारी की कॉमिक साइड को सामने लाने का श्रेय प्रियदर्शन को ही जाता है, जिनकी 2000 की फिल्म हेरा फेरी ने खिलाड़ी के करियर का रुख बदल दिया था।
इसके बाद अक्षय ने कई कॉमेडी और एक्शन कॉमेडी फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर सफल रहीं। प्रियदर्शन एक बार अक्षय के करियर में मोड़ लेकर आये हैं। हालांकि, हैवान के अलावा अक्षय प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला का भी हिस्सा हैं, जो हॉरर कॉमेडी है।
इसके अलावा हेरा फेरी 3 भी कर रहे हैं। इस साल अक्षय की चार फिल्में आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया। उनकी आखिरी रिलीज जॉली एलएलबी 3 है, जो 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। इस फिल्म के बाद अक्षय 100 करोड़ की सबसे ज्यादा फिल्में देने वाले कलाकार बन गये हैं।