Itti Si Khushi: ‘इत्ती सी खुशी’ में दिखेंगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अंजलि’, निभाएंगी ये दिलचस्प किरदार

Neha Mehta joins Itti Si Khuhsi. Photo- SonySab

मुंबई। Itti Si Khushi: सोनी सब का शो इत्ती सी खुशी अपनी दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों के दिल जीत रहा है, जिसमें दिवेकर परिवार की खुशियां, संघर्ष और आपसी रिश्तों का खूबसूरत चित्रण है।

अब इस कहानी में नया मोड़ लाने आ रही हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेत्री नेहा एसके मेहता, जो शो में अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की ड्रामाटिक मां हेतल का किरदार निभाएंगी।

रंगीन मिजाज और बेबाक किरदार

हेतल की एंट्री शो में नए ड्रामा और मनोरंजन की लहर लेकर आएगी। वह बातूनी, रंगीन मिजाज और बेबाक है। हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करती है और अपने स्टाइलिश, ग्लैमरस अंदाज को दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।

अपनी “अच्छी-खासी इमेज” बनाए रखने की उसकी जिद अक्सर परिवार में हलचल और हास्य का कारण बन जाती है, लेकिन इस चमक-धमक के पीछे छुपी है एक ऐसी औरत, जो अपनी असुरक्षाओं और इच्छाओं से प्रेरित है।

हेतल एक पारंपरिक स्नेहमयी मां नहीं है। वह दूसरों से ज्यादा खुद को प्राथमिकता देती है, यहा तक कि अपने बच्चों से भी। वह अपनी कमजोरियों को अपने चटपटे अंदाज और बड़े-बड़े हावभाव से छिपाती है, जो उसे एक साथ अप्रत्याशित और प्यारी बनाते हैं।

हेतल का किरदार नया चैप्टर: नेहा

इत्ती सी खुशी में अपने किरदार हेतल के बारे में नेहा एसके मेहता ने कहा, इस शो का हिस्सा बनना बेहद रोमांचक है, क्योंकि इसमें दिल को छू लेने वाले जज्बात और हल्के-फुल्के पारिवारिक पल का शानदार मेल है।

हेतल का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत मजेदार होगा! वह चंचल, नाटकीय और जिंदादिल है, लेकिन अपनी कमियों के साथ। मुझे यह बेहद पसंद है कि कैसे वह अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस का जलवा दिखाती है, अपनी कमजोरियों को छिपाती है और घर में हंगामा और अविस्मरणीय लम्हें दोनों एक साथ लाती है।

यह किरदार अब तक किए गए रोल्स से बिलकुल अलग है और एक जड़ से जुड़े किरदार निभाने के बाद इत्ती सी खुशी से जुड़ना मेरे लिए एक ताजगी से भरा नया अध्याय है।”

इत्ती सी खुशी, सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सोनी सब पर देखा जा सकता है।