मुंबई। Mercy Trailer Out: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का शोर पूरी दुनिया में है। तकरीबन हर सेक्टर में एआई का प्रभाव बढ़ रहा है। सिनेमा पर भी इसका असर दिखने लगा है और एआई की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में बनने लगी हैं। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की अगली फिल्म मर्सी अपराध और दंड में एआई के असर को दिखाती है।
मर्सी फ्यूचरिस्टिक थ्रिलर है, जो भविष्य के ऐसे समाज में स्थापित की गई है, जहां इंसाफ की जिम्मेदारी किसी इंसान पर नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर है। एआई से चलने वाली इस अदालत का नाम है मर्सी कैपिटल कोर्ट, जिसकी एआई जज है मैडॉक्स (रिबेका फर्ग्युसन)।
क्या है मर्सी की कहानी?
इसकी कहानी के केंद्र में डिटेक्टिव रेवन (क्रिस प्रैट) है। रेवन पर अपनी अपनी पत्नी का कत्ल करने का आरोप है। सारे सबूत उसके खिलाफ हैं। एआई सिस्टम बताता है कि उसके अपराधी होने के चासेंज 92 फीसदी तक हैं। दिलचस्प बात यह है कि बढ़ते क्राइम के मद्देनजर रेवन ने मर्सी प्रोग्राम बनाने में मदद की थी।
अब खुद को निर्दोष साबित करने के लिए रेवन के पास सिर्फ डेढ़ घंटे का समय है, क्योंकि इसके बाद उसे पत्नी के कत्ल के आरोप में सजा सुना दी जाएगी। एआई मर्सी के जरिए कुर्सी पर बंधे डिटेक्टिव को सारा डाटा उपलब्ध करवा दिया जाता है। अब वहीं कुर्सी पर बैठे-बैठे सारे वीडियो फुटेज, सबूत और घटनाएं देखकर रेवन को पता लगाना है कि उसकी पत्नी का कत्ल किसने किया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म में एनाबेल वॉलिस, कली रीस, क्रिस सुलीवन, कायली रोजर्स, जेफ पियरे, रैफी गैवरॉन, जैमी मैकब्राइड और केनेथ चोई भी अहम ककिरदारों में हैं। मार्को वैन बेले ने इसे लिखा है और तिमूर बेकमामबेतोव ने निर्देशन किया है। फिल्म का निर्माण चार्ल्स रोवन, रॉबर्ट एमिडोन और माजिद नासिफ ने किया है।
मर्सी भारत में 3डी और आइमैक्स फॉर्मेट्स में 23 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।