मुंबई। Send Help Trailer: हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक सैम रेमी 15 साल बाद हॉरर जॉनर में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘सेंड हेल्प’ का पहला ट्रेलर जारी हो चुका है, जो डार्क कॉमेडी से भरपूर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।
20th सेंचुरी स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। ट्रेलर में रेचल मैकएडम्स और डीलन ओ’ब्रायन की जोड़ी एक सुनसान द्वीप पर फंसकर एक-दूसरे के खिलाफ जंग लड़ती नजर आती है, जहां ऑफिस पॉलिटिक्स जानलेवा मोड़ ले लेती है।
सुनसान द्वीप पर कौन है बॉस?
ट्रेलर की शुरुआत ऑफिस सीन से होती है, जहां मैकएडम्स का किरदार लिंडा लिडल को उसका बॉस ब्रैडली प्रेस्टन (ओ’ब्रायन) ताने मारता है। “एक एक्जीक्यूटिव के तौर पर, मैं तुममें कोई वैल्यू नहीं देखता,” ब्रैडली कहता है, जो लिंडा को अपमानित करता है।
दोनों एक कंपनी इवेंट के लिए बैंकॉक जा रहे होते हैं, लेकिन प्लेन क्रैश हो जाता है। चमत्कारिक रूप से वे ही दो जिंदा बच जाते हैं और एक जंगल वाले द्वीप पर पहुंच जाते हैं। यहां से कहानी का असली रंग दिखता है– लिंडा, जो पहले शांत और आज्ञाकारी लगती है, अब सर्वाइवल स्किल्स दिखाते हुए ब्रैडली पर हावी हो जाती है।
यह भी पढ़ें: The Godfather 2 Re-Release: सिनेमाघरों में इस तारीख को दोबारा रिलीज हो रही सभी गैंगस्टर फिल्मों की बाप ‘द गॉडफादर 2’
ट्रेलर में खूनी सीन, तेज चाकू की धार और भाले से हमले के फ्लैशबैक हैं, जो रेमी की सिग्नेचर स्टाइल– ब्लडी, डार्क ह्यूमर और सस्पेंस– को बखूबी दर्शाते हैं। लिंडा खून से सनी हुई ब्रैडली को चेतावनी देती है, “हम अब ऑफिस में नहीं हैं, ब्रैडली!”
ब्रैडली चिल्लाता है, “भूलो मत, मैं तुम्हारा बॉस हूं!” द्वीप पर फंसकर दोनों पुरानी नाराजगियां भूलकर सर्वाइव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जल्द ही यह विल्स और विट्स की जंग बन जाती है।
ट्रेलर का क्लाइमेक्स लिंडा का डरावना डायलॉग है: “मुझे लगता है, हमें कभी यहां से नहीं जाना चाहिए!” बैकग्राउंड में तनावपूर्ण म्यूजिक और रेमी के ट्रेडमार्क कैमरा एंगल्स ट्रेलर को और रोमांचक बनाते हैं।
ब्लैक कॉमेडी में हॉरर का तड़का
‘सेंड हेल्प’ की स्क्रिप्ट ‘फ्रेडी वर्सेज जेसन’ राइटर्स मार्क स्विफ्ट और डेमियन शैनन ने लिखी है। रेमी, जो ‘इविल डेड’ और ‘ड्रैग मी टू हेल’ जैसी क्लासिक हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर हैं, इस बार एक ब्लैक कॉमेडी के जरिए हॉरर को नया ट्विस्ट दे रहे हैं।
यह फिल्म ‘कास्ट अवे’ और ‘मिजरी’ का मिश्रण लगती है, जहां सर्वाइवल के साथ-साथ मानसिक युद्ध कथानक में अंडर करेंट रहते हैं। अन्य कास्ट में डेनिस हेजबर्ट और क्रिस पांग भी हैं।