Ahaan Panday New Look: सैयारा के बाद अगली फिल्म के लिए तैयार अहान पांडेय, सोशल मीडिया में शेयर किया नया लुक

Ahaan Panday new look for Ali Abbas Zafar film. Photo- Instagram

मुंबई। Ahaan Panday New Look: अहान पांडेय 2025 की सबसे बड़ी खोज कहे जा सकते हैं। सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर जो ऐतिहासिक सफलता हासिल की, उसने अहान को बॉलीवुड में एक ड्रीम शुरुआत दी है। सैयारा के बाद अब सबकी नजर उनकी दूसरी फिल्म पर होगी।

इस फिल्म के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक यह एक्शन फिल्म होगी, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे और निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा करेंगे। अहान ने इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

अहान ने सोशल मीडिया में शेयर किया नया लुक

बुधवार को उन्होंने अपने नये लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं, जिन्हें तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है। अहान ने हेयरस्टाइल बदला है और बियर्ड को भी नया आकार दिया है। उनके चेहरे पर एक्सप्रेशन भी गंभीर हैं।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Day 25: ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ की रिलीज से पहले 400 करोड़ के पार सैयारा, जानें- वर्ल्डवाइड कलेक्शन

अहान की इस फिल्म के साथ कई साल बाद अली अब्बास जफर की यशराज फिल्म्स में वापसी होगी, जिसे वह अपना ‘अल्मा मेटर’ मानते हैं।

इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी और आदित्य चोपड़ा व अली अब्बास जफर की पांचवीं फिल्म होगी। इनकी जोड़ी ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी हिट फिल्में दी हैं।

साल की दूसरी सबसे सफल फिल्म सैयारा

मोहित सूरी निर्देशित सैयारा इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने 337 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया। इससे आगे विक्की कौशल की छावा है, जिसने 600 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।

सैयारा में अहान के अपोजिट अनीत पड्डा को कास्ट किया गया था, जिन्होंने इससे पहले सलाम वेंकी में सहायक भूमिका निभाई थी और वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राइ में काम किया था।

इस फिल्म ने अहान को रातोंरात स्टार बना दिया। सैयारा हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा चलने वाली प्रेम कहानी है और किसी न्यूकमर का सबसे सफल डेब्यू है। ऋतिक रोशन के बाद किसी स्टार किड की डेब्यू फिल्म को इतनी सफलता नहीं मिली।