मुंबई। Asrani Death: हिंदी सिनेमा में अपने हास्य किरदारों के लिए लोकप्रिय रहे वेटरन एक्टर गोवर्धन असरानी सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि कला और सिनेमा की एक समृद्ध विरासत हैं, जिन्होंने कई पीढ़ियों को अपनी अदाकारी से प्रभावित किया।
सिनेमा में लगभग छह दशक बिताने वाले असरानी का नाम कॉमिक किरदारों का पर्याय बन गया था। किरदार के हिसाब से संवाद अदाएगी की उनकी खास शैली सिनेमा के शौकीनों के जहन में बसी हुई है। हिंदी सिनेमा का शायद ही कोई ऐसा दर्शक होगा, जो उनके नाम से वाकिफ ना हो।
इतने लम्बे समय तक यादों में पैबस्त रहना कोई आसान काम नहीं होता। शायद यही वजह है कि असरानी के निधन पर सिर्फ मनोरंजन जगत ही नहीं, हर वो शख्स शोक मना रहा है, जिसके जीवन को इस दिग्गज कलाकार की अदाकारी ने छुआ हो।
राजनीति, खेल, संगीत जगत ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह एक्स पर असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा- श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से गहरा दुख हुआ। एक प्रतिभाशाली एंटरटेनर और बहुआयामी कलाकार। उन्होंने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया। अपनी अविस्मरणीय भूमिकाओं से उन्होंने अनगिनत जिंदगियों को आनंद और खुशियां दीं।
भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति।
यह भी पढ़ें: Asrani Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता असरानी, दिवाली की खुशियों के बीच मनोरंजन जगत में छाया मातम
गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- विख्यात कलाकार असरानी जी के निधन से गहरा दुख हुआ है। आसरानी जी ने जीवनभर भारतीय सिनेमा को समृद्ध बनाया और लाखों लोगों को हंसाकर उनके दिलों में जगह बनाई। इस विकट दुख को सहन करने की ईश्वर उनके परिजनों और प्रशंसकों को शक्ति दें।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर लिखा- लीजेंड्री एक्टर गोवर्धन असरानी जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उनकी बेमिसाल बहुमुखी प्रतिभा और सेंस ऑफ ह्यूमर ने हजारों लोगों को हंसाया। शोले के आइकॉनिक जेलर से चुपके चुपके, गोलमाल, आपकी कसम, अभिमान, बातों बातों में, छोटी सी बात, धमाल समेत कई फिल्मों में भूमिकाओं ने सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है।
उनके प्रति मेरी श्रद्धांजलि और उनके परिजनों और चाहने वालों के लिए संवेदनाएं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा अफसोस हुआ। उनके यादगार किरदारों ने कई पीढ़ियों के दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। भावनाओं और ह्यूमर को मिलाने की असरानी जी की योग्यता ने उनके किरदारों को यादगार बना दिया।
सिनेमा की दुनिया में उनके निधन ने रिक्त स्थान छोड़ दिया है। उनके परिवार, मित्रों और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने शोले का एक सीन शेयर करके लिखा- असरानी जी की अद्भुत प्रतिभा और फिल्मों में उनके आइकॉनिक किरदारों की खूबसूरत यादें सिनेमा में उनके महान योगदान की तरह याद रखी जाएंगी। उन्होंने सच में पूरे देश का मनोरंजन किया।
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी श्रद्धांजलि पोस्ट में लिखा- असरानी जी की आवाज और हाव-भाव की तमाम यादों से हमारा बचपन भरा हुआ है। कम ही लोग इस तरह दूसरों को हंसा पाते हैं, जैसा उन्होंने किया। उनके निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। उनके प्रियजनों के लिए मेरी संवेदनाएं।
क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने असरानी के लिए लिखा- कितने लोग हैं, जो गुजरने के बाद, तमाम लोगों को हंसाने के लिए अपनी यादें छोड़ जाते हैं, ताकि दुनिया में खुशियां फैलें। मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक।
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा- असरानी जी की अद्भुत कॉमिक टाइमिंग और करिश्मा देखते हुए बड़ा हुआ। भारतीय सिनेमा के सच्चे प्रतिनिधि। परिवार और फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं।
सिंगर और कम्पोजर अदनान सामी ने एक्स पर एक लम्बी पोस्ट लिखकर असरानी को श्रद्धांजलि दी। अदनान ने अपने मशहूर गाने लिफ्ट करा दे का भी एक दृश्य शेयर किया, जिसमें असरानी अपने शोले के जेलर वाले किरदार में नजर आ रहे हैं। अदनान ने लिखा कि वो अपने शोले वाले गेटअप के लिए बेहद सतर्क थे।
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने असरानी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया में वेटरन एक्टर को श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है। फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक, उनके योगदान को याद कर रहे हैं। असरानी के तमाम किरदारों के दृश्य वायरल हो रहे हैं, जो उनकी विशाल विरासत की बानगी है।
असरानी का निधन सोमवार को शाम करीब 4 बजे हुआ था। वो 84 साल के थे। परिजनों के मुताबिक, कुछ समय से वो बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। कल निधन से कुछ घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया में सबको दिवाली की शुभकामनाएं भी दी थीं।

