असरानी के निधन से सदमे में साथी कलाकार, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी समेत कई ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Asrani remembered by co-actors. Photo- Instagram

मुंबई। Asrani Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कई कलाकारों ने दिवगंत अभिनेता को याद करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट लिखीं। इनमें असरानी के सिनेमाई योगदान को याद किया गया।

साथी कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी। हालांकि, उन्होंने असरानी का नाम मेंशन नहीं किया। बिग बी ने लिखा- जिंदगी ने जिंदगी छीन ली। प्रार्थनाएं।

हेमा मालिनी ने असरानी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके लिखा- हमने एक हीरा खो दिया। असरानी जी, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन किया, नहीं रहे। उन्होंने मेरे साथ कई फिल्मों में यादगार रोल निभाये, लेकिन शोले के जेलर का किरदार आसानी से सबसे जानदार है।

फिल्म इंडस्ट्री पंकज धीर के निधन से पहले ही सदमे में थी, अब एक और बड़े दुख को सहना होगा। उनके परिवार को इस बड़ी क्षति के लिए संवेदनाएं।

यह भी पढ़ें: Asrani Death: अपनी अदाकारी से कई पीढ़ियों के दिलों में बनाई जगह, पीएम मोदी समेत कई सेलिब्रिटीज ने दी असरानी को श्रद्धांजलि

शत्रुघ्न सिन्हा ने असरानी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करके लिखा- एफटीआइआइ के मेरे दोस्त और मेरे अपने समेत कई फिल्मों के मेरे साथी वेटरन असरानी के निधन पर दिली संवेदनाएं। उन्होंने शोले के अंग्रेजों के जमाने के जेलर से ऐसी विरासत छोड़ी है, जो सालों तक याद रखी जाएगी।

सलमान खान ने लिखा- असरानी जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। हास्य के सही मायनों में एक लीजेंड। बता दें, शोले का लेखन सलमान के पिता सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ किया था। फिल्म में जेलर के तौर पर असरानी का किरदार छोटा ही था, मगर फिल्म की हाइलाइट बन गया।

सनी देओल ने इंस्टा स्टोरी में असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- असरानी जी, उन दुर्लभ कलाकारों में से एक थे, जो सबसे मुश्किल दिन भी चेहरे पर मुस्कुराहट ले आते थे। उनकी गर्मजोशी और ह्यूमर हमेशा हमारे साथ रहेगा। परिवार के लिए दुआएं।

अजय देवगन ने उनके साथ कुछ फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। अजय ने लिखा- असरानी जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख पहुंचा। उनके काम का मुरीद होने से स्क्रीन स्पेस शेयर करने तक… यह सच में सम्मान की बात है। हमेशा गर्मजोशी, हंसी-मजाक और विनम्र रहने वाले। सह, आप हमेशा याद किये जाओगे। ओम शांति।

मनोज बाजपेयी ने दस तोला में असरानी के साथ काम किया था। मनोज ने लिखा- असरानी सर के गुजरने से बहुत दुखी हूं। दस तोला में उनके साथ काम करना एक उपलब्धि है। उनकी गर्मजोशी और विनम्रता हमेशा याद रखूंगा। उनके साथ बातचीत और एक्टिंग सिखाने के जज्बे से मैंने कितना कुछ सीखा।

आर राजकुमार में सोनू सूद ने असरानी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। सोनू ने लिखा- आपके साथ आर राजकुमार में काम करना पूरी तरह मेरे लिए सम्मान की बात है। आपकी गर्मजोशी, हंसी-माजक और विनम्रता ने हम सभी को प्रभावित किया है। उन यादों को हम हमेशा सहजकर रखेंगे। आपकी बहुत याद आएगी।

दिवाली पर हुआ निधन

84 साल के असरानी का निधन सोमवार शाम लगभग 4 बजे हुआ था। उनके करीबियों ने बताया कि वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे और चार दिन पहले जुहू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

असरानी ने अपने परिवार से कहा था कि उनके निधन के बाद ज्यादा शोर-शराबा ना किया जाए। इसीलिए, उनके निधन की खबर अंतिम संस्कार होने के बाद जारी की गई थी। असरानी ने निधन से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिवाली की मुबारकबाद दी थी।

यह भी पढ़ें: Asrani Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता असरानी, दिवाली की खुशियों के बीच मनोरंजन जगत में छाया मातम