मुंबई। Ayushmann Khurrana on Thamma: दिवाली का त्योहार आम तौर पर बड़े सितारों और बजट की फिल्मों के लिए रिजर्व रहता आया है। बॉलीवुड में यह अघोषित परम्परा बन चुकी थी, मगर थामा ने इस परम्परा को गलत साबित किया है। फिल्म की ओपनिंग से फूले नहीं समा रहे आयुष्मान ने कहा कि उन्हें इस पल का सालों से इंतजार था।
मंगलवार को रिलीज हुई थामा ने ₹25.11 करोड़ (नेट) ओपनिंग ली है, जो शानदार शुरुआत है। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नॉन फ्रेंचाइजी फिल्मों में यह सबसे बड़ी ओपनिंग है। स्त्री 2 ने पहले दिन 52 करोड़ जमा किये थे, मगर वो स्त्री फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म थी।
‘दिवाली रिलीज मेरा सपना रहा’
आयुष्मान कहते हैं, “मैं एक एंटरटेनर हूं, इसलिए लोगों को थामा और मेरी परफॉर्मेंस को इतने प्यार से एंजॉय करते देखना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। जब निर्माता दिनेश विजन ने बताया कि थामा दिवाली पर रिलीज़ होगी तो मैं रोमांचित हो गया था। यह हमेशा मेरा सपना रहा है कि कभी मेरी भी दिवाली रिलीज हो।”
वह आगे कहते हैं, “अपनी यूनिक और अतरंगी फिल्मों से मैंने एक अलग पहचान बनाई है। मैं लंबे समय से उस मौके का इंतजार कर रहा था, जब मेरी तरह की फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकें। वह त्योहार, जिस पर हमेशा सबसे बड़े सुपरस्टार अपनी फिल्मों को रिलीज करते आए हैं।
यह भी पढ़ें: Thamma Box Office Day 1 (Updated): बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ का दिवाली धमाका, 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग
‘थामा मेरी टेंटपोल फिल्म’
थामा मेरे करियर की टेंटपोल फिल्म है और इसे दिवाली पर रिलीज करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बचपन में मैं परिवार के साथ थिएटर में सुपरस्टार्स की फिल्में देखने जाता था। आज मैं अपने परिवार के साथ अपनी ही फिल्म देखने गया, यह एहसास अविश्वसनीय है!”
आयुष्मान कहते हैं, “यह मेरे हिंदी सिनेमा के सफर की एक बड़ी वैलिडेशन है। मैं दिनेश विजन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का मौका दिया, जिसका कोई रेफरेंस नहीं था- एक भारतीय ‘बेताल’। दर्शकों को इस किरदार के साथ पूरी तरह जुड़ते देखना और थिएटर में उनकी खुशी देखना, एक क्रेजी और खूबसूरत अनुभव है।”

आयुष्मान कहते हैं, “पहले दिन का जो प्यार मुझे और फिल्म को मिला है, उसने यह मिथक तोड़ दिया है कि लोग केवल सीक्वल, रीमेक या बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में ही दिवाली पर देखना चाहते हैं। थामा की सफलता यह दिखाती है कि दर्शक आज भी अच्छी कहानियों को सराहते हैं।”
आदित्य सरपोतदार निर्देशित थामा में आयुष्मान के अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं, जिनकी इस साल तीसरी हिंदी फिल्म है। इससे पहले वो छावा और सिकंदर में नजर आ चुकी हैं। थामा में आयुष्मान ने एक बेताल का रोल निभाया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक अहम किरदारों में हैं।

